डौंडी(संचार टुडे)। आदिवासी कृषक परिवार का बेटा अपने क्षेत्र व जिले का मान बढ़ाया, आदिवासी वनांचल ग्राम पंचायत आडेझर निवासी घनश्याम तारम का बेटा जो कि शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कोटागाव का होनहार छात्र बलवीर तारम ने 12वी में टॉप 10में स्थान बनाकर अपने शाला परिवार, अपने माता, पिता अपने ग्राम पंचायत आडेझर व बालोद जिला का मान बढ़ाया, बलवीर तारम एक साधारण कृषक परिवार का बेटा है जो पढ़ाई के साथ साथ रोजी मजदूरी भी करता है । उसने अपनी कड़ी लगन ओर मेहनत से 12वी की परीक्षा में छत्तीसगढ़ में टॉप टेन में स्थान बनाया जिससे समुचा छेत्र गौरव महसुस कर रहा है। इस शानदार सफलता के लिए उनके निवास पहुंच कर गुलदस्ता भेट कर,मिठाई खिलाकर, एवम डायरी पैन भेट कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिए साथ ही आने वाले लक्ष्य के लिए कडी मेहनत और लगन से पढ़ाई करने कि सलाह देते हुएआगे बड़ने के लिए प्रोत्साहित किए, उन्होंने बताया कि भविष्य में मुझे आई .ए .एस ,के तैयारी के लिए मार्गदर्शन करने की बात कही। शुभकामनाएं देने के लिए रेवा रावटे ,भीखम भुआर्य सरपंच, खिलेंद्र भूआर्य, रोहित माहला, संमीर धुर्वे, सुनील कोरेटी, डी के भूआर्य, गौतम तारम, बलवीर के दादा,माता पिता, एवम परिवार जन व ग्रामवासी उपस्थित रहे इस उपलब्धि हेतु सभी के द्वारा बलवीर को शुभकामनाएं दिए गए।