15 दिनों तक केशकाल घाट से आवाजाही बंद, जर्जर सड़क को ठीक करने शुरू होगा काम, अलग-अलग वाहनों के लिए डायवर्ट रूट जारी

Latest Breaking News in Jagdalpur
Latest Breaking News in Jagdalpur

Latest Breaking News in Jagdalpur:   छत्तीसगढ़ में रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे 30 पर स्थित केशकाल घाट से अब 15 दिनों तक आवाजाही बंद रहेगी। 10 नवंबर से घाट में सड़क निर्माण का काम शुरू किया जा रहा है जो 25 नवंबर तक चलेगा। ऐसे में रायपुर से जगदलपुर और जगदलपुर से रायपुर जाने वाले यात्रियों को परिवर्तित मार्ग से आवाजाही करनी पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें-  शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी: रायपुर एयरपोर्ट पर यात्री छलका सकेंगे जाम, जल्द खुलेगा बार 

सड़क पूरी खराब
Latest Breaking News in Jagdalpur:  छत्तीसगढ़ में रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे- 30 पर बस्तर के केशकाल घाट की स्थिति बदतर है। इस घाट के करीब 10 मोड़ की साढ़े 4 किमी की सड़कें अधिकतर जगह से उखड़ चुकी है। यही वजह है कि ओवर लोडेड ट्रक, ट्रॉली आए दिन बेकाबू होकर पलट जाते हैं। इस घाट में महीने में 10 से ज्यादा बार जाम भी लगता है। जिसका सीधा नुकसान राहगीरों को उठाना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें-  इस राशि के जातकों के वित्तीय स्थिति में होगा सुधार, जानिए अपना राशिफल 

6 करोड़ की लागत से होगा काम
Latest Breaking News in Jagdalpur:   केशकाल घाट की सड़कों की मरम्मत के लिए हर साल एवरेज 70 लाख रुपए खर्च किए जाते हैं। इसके बाद भी बारिश आते-आते सड़कें बदहाल हो जाती हैं। NH के EE आरके गुरु के मुताबिक, नारायणपुर लौह खदान से हर दिन सैकड़ों ट्रक चल रही है। जिससे सड़क पर लोड बढ़ गया है। यही वजह है कि सड़क बार-बार उखड़ रही है। आर. के गुरु का कहना है कि 6 करोड़ रुपए की लागत से 10 मोड़ की साढ़े 4 किमी की सड़क बनेगी। लगभग 4 इंच का डामर बिछेगा। इससे बार-बार सड़कें नहीं उखड़ेंगी।

Related Post