Latest Crime News in Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके सदर बाजार में एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई। बाइक सवार दो लुटेरों ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) के जॉइंट डायरेक्टर अवनीश सोनी से दिनदहाड़े 3 लाख 50 हजार रुपये लूट लिए। लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है, लेकिन अब तक पुलिस लुटेरों को पकड़ने में नाकाम रही है।
Read Also- गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम में हुआ संशोधन, गौ तस्करी में अब पशुपालन विभाग की होगी भूमिका
शादी के लिए गहनों की खरीदारी करने आए थे अवनीश सोनी
Latest Crime News in Bilaspur: अवनीश सोनी, जो सरकंडा के खमतराई क्षेत्र में रहते हैं, अपनी बेटी की शादी के सिलसिले में गहने खरीदने के लिए सदर बाजार आए थे। उन्होंने अपने बेटे के साथ मध्यनगरी चौक स्थित बैंक से 3 लाख 50 हजार रुपये निकाले थे। इस दौरान उनका बेटा कार में बैठा था। अवनीश सोनी पैदल ही बाजार की ओर बढ़ रहे थे, तभी पीछे से बाइक पर सवार दो युवकों ने उनका रुपयों से भरा बैग छीन लिया और भाग निकले।
Read Also- रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी की बड़ी जीत, 46 हजार से अधिक वोटों से आकाश को हराया
लूट के बाद शोर मचाने पर भी मदद नहीं मिली
लूट की वारदात के बाद अवनीश सोनी ने शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन बाजार में खड़े लोग या दुकानदारों में से किसी ने भी मदद के लिए कदम नहीं बढ़ाया। इसके चलते लुटेरे आसानी से घटनास्थल से फरार हो गए।
Read Also- रायपुर दक्षिण उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी की निर्णायक बढ़त, कांग्रेस की स्थिति कमजोर
व्यस्त बाजार में हुई लूट, पुलिस को मिली सूचना
Latest Crime News in Bilaspur: यह लूट की घटना तब हुई जब सदर बाजार में दिनभर भीड़-भाड़ रहती है, खासकर शाम के समय जब जाम की स्थिति होती है। घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर नाकेबंदी की, लेकिन लुटेरे फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
Read Also- कृषि मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में घायल, मुख्यमंत्री साय ने की जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना
पुलिस कर रही है जांच
इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। फिलहाल, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे लुटेरों को जल्द ही गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं।