Latest News in CG Bilaspur: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी बिलासपुर ने मिलकर ट्रेन में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी किए गए जेवरात भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न राज्यों के जीआरपी थानों में पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं। इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Read Also- बढ़ाई जाएगी छग वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज की सुरक्षा, गृहमंत्री शर्मा ने कहा- उनका प्रयास सुचिता और शुद्धता के लिए धमकी दुर्भाग्यपूर्ण
मिली जानकारी के अनुसार, 6 अक्टूबर 2024 को गाड़ी संख्या 08737 रायगढ़-बिलासपुर लोकल ट्रेन में यात्रा कर रही एक महिला यात्री के पर्स से चोरी की घटना हुई थी। आरोपियों ने महिला के पर्स का चैन खोलकर उसमें से गले का हार, कान की बालियां और पायजेब चुराए थे। महिला ने तुरंत रेलवे सुरक्षा बल से चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की।
Read Also- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने EVM पर उठाए सवाल, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर भी कही ये बात
Latest News in CG Bilaspur: गोपनीय सूचना और जांच के दौरान, पुलिस ने जनरल बुकिंग काउंटर पर संदिग्ध यात्रियों की निगरानी शुरू की। बुधवार, 27 नवंबर को बिलासपुर रेलवे स्टेशन नंबर 1 पर गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर-तितलागढ़ लोकल ट्रेन खड़ी थी। इसी दौरान पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया।
Read Also- युवक ने अपने ही भाई और मां पर फेंका एसिड, थाने पहुंचा मामला
Latest News in CG Bilaspur: पकड़े गए आरोपियों के नाम अमर कुमार मंडल (35), विशाल कुमार पासवान (36) और सदानंद कुमार मंडल (22) हैं, जो बिहार के मुंगेर और भागलपुर जिलों के निवासी हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे ट्रेनों में घूमकर यात्रियों का सामान चुराते थे और चोरी किए गए जेवरात को मुंगेर में ठेले वालों को बेचते थे। जीआरपी बिलासपुर ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सोने का हार, इयर रिंग और चांदी की पायजेब बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ जीआरपी थाना बिलासपुर में भारतीय दंड संहिता की धारा 305(C) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई जारी है।