फफक-फफककर रोया चोर…चुप कराती रही पुलिस, ज्वेलरी शॉप में डाला था डाका, पकड़ा गया तो रोने लगा आरोपी, 3.73 लाख का सामान जब्त

Latest News in Dhamtari: छत्तीसगढ़ के धमतरी में पुलिस ने चोरी के आरोपी अमन उर्फ आर्मी चौहान को गिरफ्तार किया है। बीते दिनों आरोपी ने आधी रात ज्वेलरी शाप में डाका डाला था। पुलिस ने चांदी के जेवरात और बेंटेक्स के आभूषणों को जब्त किया है। हिरासत में चोर सिसक-सिसक कर रोते नजर आया और पुलिस चुप कराती रही। आरोपी अमन उर्फ आर्मी चौहान को रायगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। अब आगे की कार्रवाई में पुलिस और साइबर की टीम जुटी हुई है।

 

Read Also-  SOFIYA ANSARI VIRAL VIDEO

 

9 नवंबर की रात की थी चोरी

Latest News in Dhamtari: 9 नवंबर की आधी रात चोर ने ज्वेलर्स दुकान पर धावा बोला था। चोर ने ज्वेलरी दुकान से भारी मात्रा में चांदी के चाकू, पायल, रिंग, ब्रेसलेट, बिछिया, करधन और आर्टिफिशियल आभूषण को चोरी किया था। जब दुकानदार सुबह दुकान खोलने आया तो दुकान में सब सामान बिखरा हुआ था। पुलिस और साइबर टीम ने धमतरी के सैकड़ों सीसीटीवी को खंगाला, तब कहीं जाकर चोर का सुराग मिला।

 

Read Also-  इन OTT प्लेटफॉर्म पर जाने से पहले सोच लें, अश्लीलता से भरे पड़े हैं कंटेंट

 

जब्त आभूषण की कीमत 3 लाख 73 हजार

Latest News in Dhamtari: एएसपी मणि शंकर चंद्रा ने बताया कि राधा कृष्ण ज्वेलरी शॉप में चोरी हुई थी, जिसका खुलासा किया गया है। अमन उर्फ आर्मी चौहान चोरी करने से पहले शहर में पैदल और ऑटो से रेकी करता था। इसके बाद चोरी की योजना बनाई और आधी रात चोरी चोरी किया था। आरोपी के पास से चोरी के आभूषण जब्त किए गए हैं, जिसकी कीमत 3 लाख 73 हजार रुपए हैं।

Related Post