Latest News in Kawardha

Latest News in Kawardha: कवर्धा पंडरिया पूर्व जंगल कवर्धा वन मंडल पंडरिया पूर्व रेंज वन विभाग के द्वारा कामटी, मूंगाडीह बिट में कैम्पा योजना के अंतर्गत मिनी परकुलेशन अर्दन डेम निर्माण कार्य करवाया गया है। जिसमे जेसीबी मशीन के द्वारा निर्माण कराया गया है। जिससे स्थानिय मजदूरों को कार्य से वंचित होना पड़ा जिसके वजह से लोगो में बिट के जिम्मेदार अधिकारियों पर आक्रोशित है।

राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को वंचित कर अपना जेब भरने में लगे है विभाग के जिम्मेदार लोग
Latest News in Kawardha: बैगा बहुमूल्य क्षेत्र होने के कारण राज्य व केंद्र सरकार द्वारा हर वर्ष रोजगार दिलाने के लिए करोड़ों रुपय खर्च किए जाते है, लेकिन विभाग के जिम्मेदार लोगो के द्वारा जेसीबी मशीनों से मिनी परकुलेशन अर्दन डेम गहरीकरण कार्य करवाया जा रहा है। जिसकी वजह से बैगा बहुमूल्य, आदिवासी जनजाति के लोगों को कार्य से वंचित होना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें-  तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में 2 युवकों की मौत

विधायक भावना बोहरा के क्षेत्र में नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए कराया जा रहा है कार्य
Latest News in Kawardha:  भाजपा की गद्दावर नेत्री कहे जाने वाली भावना बोहरा के विधानसभा क्षेत्र में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा बैगा आदिवासी लोगो से उनका रोजगार छीनने में लगे है।

आपको बता दे कि, वन विभाग पंडरिया पूर्व रेंज के कामटी मूंगाडीह बिट में मिनी परकुलेशन अर्दन डेम बनाया गया है जिसमे नियम के अनुसार लगभग 60 प्रतिशत मजदूरों से काम करवाना था और 40 प्रतिशत मशीनों से, जहा बोल्डर या कड़ी मिट्टी हो वहां मशीनों से काम लिया जाता है लेकिन जहा डबरी निर्माण हुआ है वहा तो ऐसा कुछ नही है, पर भी यहां एक प्रतिशत भी लेबर से काम नही करवाया गया है जो नियम की विरुद्ध है।

इसे भी पढ़ें-  रिटायर्ड बैंक कर्मचारी से 1.58 करोड़ रुपए की ठगी, मामला दर्ज

फर्जी हाजरी भर कर लाखो रूपए गबन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिट के जिम्मेदार कर्मचारी अपने चहेते चौकीदार के परिवारों  व आपने जान-पहचान के लोगो के नाम पर फर्जी हाजरी भर कर लाखो रुपए की बंदर-बांट कर रहे है। अब देखने वाली बात यह है की इनके ऊपर क्या कार्यवाही होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here