तेंदुए की दस्तक से मचा हड़कंप, विधायक के निज सहायक के घर में घुसा

तेंदुए की दस्तक से मचा हड़कंप, विधायक के निज सहायक के घर में घुसा

कांकेर।  कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब क्षेत्रीय विधायक सावित्री मंडावी के निज सहायक मोहन मंडावी के घर में एक तेंदुआ घुस गया। यह घटना ग्राम बागडोंगरी की है, जहां दोपहर करीब एक बजे तेंदुआ घर के अंदर जा घुसा।

तेंदुए के घर में घुसते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग को सूचित किया गया, जिसके बाद विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। यह ऑपरेशन दो घंटे से भी अधिक समय से जारी है।

Read Also-  हाथ में नंगी तलवार लिए थाना में घुसकर दो युवकों ने बनाई रील और फिर इन्स्टा पर कर दी अपलोड… 

 

वन विभाग की टीम ने आसपास के ग्रामीणों को सतर्क करते हुए घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी है। तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं, हालांकि वह अब भी घर के भीतर ही छिपा हुआ है।

गौरतलब है कि कांकेर जिले में पिछले कुछ समय से जंगली जानवरों की आमद रिहायशी इलाकों में बढ़ गई है। बीते दिनों में तेंदुओं और भालुओं के गांवों में घुसने की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। वन विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है और लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *