हैंडपंप से पानी की जगह निकलने लगी शराब, नजारा देख पुलिस भी हैरान

हैंडपंप से पानी की जगह निकलने लगी शराब, नजारा देख पुलिस भी हैरान 

आपने अक्सर हैंडपंप से पानी निकलते देखा है, लेकिन झांसी में हैंडपंप से अचानक कच्ची शराब निकलने लगी. इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. त्यौहार के दिनों में आबकारी विभाग की छापेमारी जारी है. इसी बीच जानकारी मिली कि हैंडपंप से कच्ची शराब निकल रही है. जब पुलिसकर्मियों ने अफसरों के सामने हैंडपंप चलाया, तो देखते ही देखते कच्ची शराब निकलने लगी. हैंडपंप चलाकर करीब 80 लीटर शराब बरामद की गई.

हैंडपंप से शराब निकलने का मामला मऊरानीगंज थाना इलाके के बसरिया डेरे का है. आबकारी विभाग को जानकारी मिली थी कि यहां बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाकर बेची जा रही है. इस पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, लेकिन आबकारी टीम के हाथ कुछ नहीं लगा. इसके बाद सूचना मिली कि हैंडपंप से पानी की जगह कच्ची शराब निकल रही है. इस पर अफसर मौके पर पहुंचे और जब हैंडपंप चलाया गया तो इससे 80 लीटर कच्ची शराब निकल आई.

हैंडपंप से निकली कच्ची शराब

जानकारी के मुताबिक इलाके की एक महिला कच्ची शराब बनाकर बेचने का काम करती है. उसने पकड़े जाने के डर से जमीन में एक टैंक गाड़ रखा था. इसी में वह शराब छिपाया करती थी, लेकिन अब उसकी कलई खुल गई है. इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके में कार्रवाई करते हुई बुलडोजर चलवा दिया. इस कार्रवाई के दौरान सैंकड़ों लीटर शराब मिली है. इसे नष्ट कर दिया गया है. साथ ही शराब बेचने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है

बुलडोजर से शराब टैंक किया नष्ट

इस कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर मौजूद थी. दावा किया जा रहा था कि यहां के हैंडपंप से कच्ची शराब धारा प्रवाह निकल रही है. अब पुलिस ने यहां से शराब बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बुलडोजर चलाकर जमीन के नीचे बने टैंक को भी नष्ट कर दिया गया है.

Related Post