कोयले से लदी मालगाड़ी के 23 डब्बे पटरी से उतरी, कई ट्रेनों को किया गया रद्द, कुछ गाड़ियों का बदला रूट, देखिए पूरी लिस्ट…

Trains Cancelled
Trains Cancelled

List of Cancelled Trains: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मारवाही (GPM) जिले में आज एक बड़ा रेल हादसा हुआ है, जिसमें भंनवारटोंक रेलवे स्टेशन के पास बिलासपुर से आ रही कोयले से लोड मालगाड़ी के 23 डब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए और डिरेल हो गए। इस हादसे के कारण बिलासपुर-पेंड्रारोड-कटनी रेलवे मार्ग पर सभी ट्रेनें रुक गईं हैं। पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन पर शहडोल-बिलासपुर मेमू भी खड़ी हो गई है। रेलवे की टीम मौके पर मौजूद है और लगातार ट्रैक को क्लियर करने में जुटी हुई है।

Read Also-  GPM जिले के भंनवारटोंक रेलवे स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के इंजन सहित 23 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें प्रभावित 

 

List of Cancelled Trains:  रेलवे द्वारा यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए खेद जताते हुए, रद्द की गई ट्रेनों और परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनों की जानकारी जारी की गई है।

रद्द की गई ट्रेने:

  1. गाड़ी संख्या 18258 – चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस
  2. गाड़ी संख्या 18257 – बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस
  3. गाड़ी संख्या 18242 – अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस
  4. गाड़ी संख्या 18241 – दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस

गंतव्य से पहले रद्द की गई गाड़ियां:

  1. गाड़ी संख्या 08739 – शहडोल-बिलासपुर मेमू (पेंड्रारोड स्टेशन पर समाप्त)
  2. गाड़ी संख्या 08748 – कटनी-बिलासपुर मेमू (शहडोल स्टेशन पर समाप्त)

मार्ग परिवर्तित गाड़ियां:

  1. गाड़ी संख्या 18477 – पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस (परिवर्तित मार्ग वाया बिलासपुर-गोंदिया-जबलपुर-कटनी मुड़वारा)
  2. गाड़ी संख्या 12549 – दुर्ग-मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर एक्सप्रेस (परिवर्तित मार्ग वाया दुर्ग-गोंदिया-जबलपुर)
  3. गाड़ी संख्या 12854 – भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस (परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-गोंदिया)
  4. गाड़ी संख्या 12853 – दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस (परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-जबलपुर)
  5. गाड़ी संख्या 15159 – छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस (परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-गोंदिया)
  6. गाड़ी संख्या 15160 – दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस (परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-जबलपुर)
  7. गाड़ी संख्या 20807 – विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस (परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-जबलपुर-कटनी मुड़वारा)
  8. गाड़ी संख्या 18478 – योग नगरी ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस (परिवर्तित मार्ग वाया झांसी-भोपाल-इटारसी-नागपुर-दुर्ग-बिलासपुर)
  9. गाड़ी संख्या 12824 – निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (परिवर्तित मार्ग वाया झांसी-भोपाल-इटारसी-नागपुर).

    Read Also-  रायपुर में वकील और आरटीओ एजेंट ने जमानत दिलाने के नाम पर की ठगी, मामला दर्ज 


    List of Cancelled Trains:
      यात्रियों की सुविधा हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण स्टेशनों जैसे बिलासपुर, रायगढ़, अनुपपुर, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर, और गोंदिया में “May I Help You” बूथ लगाए गए हैं।

    रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपडेटेड जानकारी प्राप्त करें। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए बिलासपुर हेल्पलाइन नंबर 9752441105 और 1072 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *