LPG Price: महीने के पहले ही दिन 1 दिसंबर को एलपीजी के कस्टमर को बड़ा झटका लगा। यह झटका कॉमर्शियल गैस सिलेंडर को लगा, जबकि घरेलू सिलेंडर के लिए राहत है। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने दिल्ली से लेकर मुंबई तक में गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाई है।
Read Also- Rules Change: 1 दिसंबर से बदलने वाले OTP और Credit Card से जुड़े ये नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर
LPG Price: देश की सरकारी तेज कंपनियों की ओर से महीने के पहले एलपीजी की कीमतों की समीक्षा की जाती है। इसके तहत ही इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 16.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए। एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत 1 दिसंबर से लागू हो गई है। आइए जानते हैं कि आपके शहर में रसोई गैस के क्या दाम हैं?
Read Also- दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत, 1 की हालत गंभीर, कटर मशीन से काटकर निकाले गए शव
LPG Price: अगर दिल्ली की बात करें तो 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी के दाम 16.50 रुपये बढ़कर 1818.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए। वहीं, मुंबई में एक सिलेंडर की कीमत 1771 रुपये है। चेन्नई में प्रति सिलेंडर 16 रुपये की बढ़ोतरी होकर नई कीमत 1980.50 हो गई। कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 15.50 रुपये बढ़ी, जो अब 1927 रुपये हो गई।
Read Also- केंद्रीय मंत्री सिंधिया के कार्यक्रम में मधुमक्खियों का हमला: पत्रकार, पुलिस और सुरक्षाकर्मी घायल
लगातार बढ़ रहे दाम
आपको बता दें कि पिछले पांच महीने में अगस्त से दिसंबर तक कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। अगर पिछले महीने नवंबर की बात करें तो एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 62 रुपये की बढ़ोतरी हुई। वहीं, अक्टूबर में कमर्शियल गैस के दाम 48.50 रुपये बढ़े थे।