Holi Chandra Grahan 2024: फागुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि यानी 25 मार्च, को एक बहुत बड़ा चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. इसी दिन देशभर में होली का पर्व भी मनाया जाएगा. लेकिन अच्छी खबर यह है कि यह भारत में ये ग्रहण दिखाई नहीं देगा. इसलिए कोई सूतक के नियम लागू नहीं होंगे. लेकिन इसके बाद भी ग्रहण जब भी लगता है, दिन में लगे या रात में लगे, वह ग्रहों को, उनकी ऊर्जा को प्रभावित करता है. ग्रहण से जुड़ी सावधानियां जरूर रखनी चाहिए.
बोलने, चलने, फैसले लेने की गति धीमी करें
प्रसिद्ध ज्योतिष व वास्तु एक्सपर्ट, श्रुति खरबंदा बताती हैं, ‘चंद्र ग्रहण के दौरान की सावधानियों की बात करें तो मानसिक तनाव से बचना चाहिए. बहुत जल्दी-जल्दी या उत्तेजना में फैसले लेने से बचना चाहिए. ओवर ईटिंग करने से भी हमें बचना चाहिए और साथ ही अपनी गति का भी ध्यान रखना चाहिए. यानी अपनी चलने, बोलने, फैसले लेने की गति को ग्रहण से 3 दिन पहले और 3 दिन बाद तक धीमे करना चाहिए. इस दौरान आप किसी भी तरह के दीर्घकालीन फैसले लेने से बचें, ऐसे फैसले जिनका असर लंबे समय तक आप पर रहे.
क्या भारत में दिखाई देगा
नहीं, यह भारत में बिल्कुल दिखाई नहीं देगा. सुबह 10:23 से लेकर दोपहर को 3:02 तक यह ग्रहण लगेगा और यह है भारत में नहीं दिखाई देगा.
4 राशियों का आने वाला है सुनहरा समय
इस ग्रहण से चार राशियों को बहुत अच्छा फायदा होगा. इस ग्रहण के चलते मेष, वृषभ, तुला और वृश्चिक राशियों के लिए गोल्डन पीरियड शुरू हो सकता है.
कर्ज से मिलेगी मुक्ति- मेष राशि
इस राशि के जातकों को आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. किसी पुरानी जमीन की बिक्री से, पैतृक संपत्ति की बिक्री से या पुरानी किसी संपत्ति से अलग होने से धन लाभ हो सकता है. यानी कोई चीज जाएगी तो इन्हें लाभ हो सकता है. इनको नए कॉन्ट्रैक्ट मिल सकते हैं या इनका कॉन्ट्रैक्ट रिनुअल हो सकता है. यह इनके लिए एक बहुत अच्छी बात है. इनके स्टेटस में भी इजाफा हो सकता है. यानी इनके पद, मान और प्रतिष्ठा में इजाफा होगा.
पैतृक संपत्ति से होगा लाभ- वृषभ राशि
इस राशि के जातकों को कार्यस्थल पर इनको मान सम्मान मिल सकता है इन किसी पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकते हैं. इनको पार्टनरशिप से लाभ हो सकते हैं. अपनी संतान से यानी बच्चों से लाभ होने के अच्छे चांस बन रहे हैं. इंपोर्ट-एक्सपोर्ट से अगर आप जुड़े हैं, आध्यात्म से, वकालत जुड़े हैं तो इन्हें फायदा होने के योग बन रहे हैं.
वर्कप्लेस पर मिलेगा यश- तुला राशि
इस राशि के जातकों को भी धन लाभ के योग बन रहे हैं. कार्यस्थल पर नाम और सम्मान, यश प्राप्ति के योग हैं दिख रहे हैं. कार्य से जुड़े नए अवसर इन लोगों को मिल सकते हैं. पैतृक संपत्ति से लाभ के भी योग हैं, लेकिन इन्हें किसी भी तरह की जल्दबाजी करने से बचना चाहिए. खासकर पैसे से जुड़ी जल्दबाजी करने से बचें. इनको लॉन्ग टर्म फायदा होता हुआ नजर आ रहा है. स्टेबिलिटी आपकी जिंदगी में आते हुए दिख रही है.
बढ़ सकते हैं आपके फॉलोअर- वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों की कार्यस्थल पर फैन फॉलोइंग बढ़ सकती है. लोग इन को ज्यादा पसंद कर सकते हैं. यश प्राप्ति के योग बन रहे हैं. अगर आप यूट्यूब या इनफ्लुएंजर हैं तो ये समय आपको यश प्राप्ति के योग बना रहा है. यानी आप कुछ अच्छी स्टोरीज या वीडियो डालेंगे तो आपका काफी नाम हो सकता है. आपको लोग गंभीरता से लेने लगेंगे. धन लाभ के भी इनके योग बने हुए हैं. यानी होली का दिन (25 मार्च) आपके लिए सुनहरा समय साबित होने वाला है.