लिव-इन के सर्टिफिकेट पर ठगे डेढ़ लाख रुपये, स्कूटी पर दूसरे लड़के साथ फरार हुई दुल्हन

Madhya Pradesh Crime News
Madhya Pradesh Crime News

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के बैतूल से एक लुटेरी दुल्हन का अनोखा मामला सामने आया है। बैतूल की लुटेरी दुल्हन ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर लिव इन रिलेनशिप का कांट्रेक्ट कर देवास निवासी दूल्हे पक्ष को लाखों का चूना लगा दिया। पीड़ित दूल्हे पक्ष की शिकायत के बाद पुलिस ने दुल्हन सीमा यादव के तीन साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लुटेरी दुल्हन और एक अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। इसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।

Read Also-   भारत में मिला MonkeyPox का पहला संदिग्ध मरीज, हेल्थ मिनिस्ट्री ने उठाया ये बड़ा कदम

Madhya Pradesh Crime News: दरअसल, घटना बैतूल के गंज थाना क्षेत्र के कालापाठा की है। जब 8 सितंबर को देवास जिले के हाटपिपलिया निवासी फरियादी राजेश मंसुरिया ने गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 30 अगस्त को सुरेन्द्र यादव ने उनके साले धर्मेन्द्र बागवन की शादी सीमा यादव से कराने के लिए उन्हें बैतूल बुलाया। बैतूल में सुरेन्द्र यादव ने अपने साथियों राजा और सावित्री अहाके के साथ मिलकर उन्हें कालापाठा में रमेश सूर्यवंशी के घर ले गए। वहां पर रमेश सूर्यवंशी, राजेश यादव, जिया यादव और लड़की सीमा यादव से मुलाकात कराई। सीमा यादव का आधार कार्ड दिखाकर उनकी पुष्टि की गई और लड़के धर्मेन्द्र बागवन के साथ उसकी शादी करने की बात की गई।

Read Also-  नगरीय प्रशासन में बड़े पैमाने पर तबादला, देखें पूरी लिस्ट…


शादी के लिए दिए थे डेढ़ लाख रुपये

Madhya Pradesh Crime News: इस शादी के बदले सुरेन्द्र यादव ने डेढ़ लाख रुपये की मांग की, जिसमें से राजेश ने एक लाख रुपये नगद और 40,500 रुपये फोन-पे के माध्यम से सुरेन्द्र यादव को दिए। इसके बाद वे बैतूल कोर्ट के पास गए, जहां एक वकील ने सीमा यादव और धर्मेन्द्र बागवन के बीच लिव-इन-रिलेशनशिप का एग्रीमेंट तैयार किया। एग्रीमेंट के बाद सीमा यादव को एक सोने का मंगलसूत्र और चांदी की पायल पहनाई गई। फिर सभी लोग टवेरा गाड़ी से हाटपिपलिया, देवास के लिए रवाना हो गए।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *