Mahadev Online Satta App Case: रायपुर जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के मनी लान्ड्रिंग मामले में आरोपियों की संपत्तियों पर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने आरोपियों की 19 जगहों पर तकरीबन 200 एकड़ जमीन का भौतिक कब्जा लिया है, जिसकी बाजार मूल्य लगभग 500 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। इस कार्रवाई के तहत अभनपुर और रायपुर तहसील के अंतर्गत आने वाली संपत्तियों की खरीदी और बिक्री पर रोक लगा दी गई है।
Read Also- CGPSC घोटाला मामले में सोनवानी और गोयल को कोर्ट में किया गया पेश, 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
Mahadev Online Satta App Case: इस मामले में सृजन एशोसिएट, सुनील दम्मानी, अनिल दम्मानी और माधुरी वर्मा की संपत्तियों का मुख्य तौर पर समावेश है। इनके अभनपुर स्थित फार्म को भी सीज कर दिया गया है। ईडी अधिकारियों ने जिला राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर सभी जमीन के खसरों का निरीक्षण किया और पंजीयन कार्यालय को संपत्तियों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने के लिए पत्र लिखा है।
Read Also- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से रौंदा, टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी जीत, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बनाई 1-0 की बढ़त
ईडी के अधिकारियों ने बताया कि मनी लान्ड्रिंग के मामलों में जब कोई संपत्ति अटैच की जाती है, तो उस पर निस्तारण तक स्वामी का अधिकार नहीं रहता। अगर मनी लान्ड्रिंग की पुष्टि होती है, तो ईडी ऐसे संपत्तियों को नीलाम भी कर सकती है, ताकि अवैध धन की भरपाई की जा सके। इसी सिलसिले में 19 संपत्तियां अटैच की गई हैं और इन पर कब्जा किया गया है।
Read Also- छत्तीसगढ़ में UPSC-PSC की कोचिंग के नाम पर ठगी, रायपुर कौटिल्य-एकेडमी के डायरेक्टर और उनकी पत्नी 18 लाख लेकर फरार…
Mahadev Online Satta App Case: राजस्व अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई के लिए ईडी ने 12 नवंबर को रायपुर और अभनपुर के तहसीलदारों से मदद की मांग की थी। यह कार्रवाई 20 अगस्त 2023 को जारी किए गए अनंतिम कुर्की आदेश के आधार पर की गई, जिसे बाद में न्याय निर्णय प्राधिकरण द्वारा 21 मार्च 2024 को मंजूरी मिली थी।
ईडी ने जिन संपत्तियों पर कब्जा लिया है, उनमें अभनपुर, रायपुर और आसपास के क्षेत्रों की जमीन शामिल है, जिनका विवरण निम्नलिखित है:
- अभनपुर – कोलर – 60/1 – 0.146 हेक्टेयर
- अभनपुर – कोलर – 60/7 – 0.054 हेक्टेयर
- अभनपुर – कोलर – 60/12 – 1.483 हेक्टेयर
- अभनपुर – खोपरा – 1534 – 0.33 हेक्टेयर
- रायपुर – मुजगहन – 436/14 – 0.33 हेक्टेयर
- रायपुर – सेरीखेड़ी – 244/13 – 1.353 हेक्टेयर
- रायपुर – सेरीखेड़ी – 244/1 – 0.592 हेक्टेयर
- रायपुर अशोका रतन – 5170.50 वर्गफुट
- रायपुर बोरियाखुर्द – 450/1 – 0.32 हेक्टेयर