Mahadev Online Satta App News: महादेव एप्प का एक और मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त में.. 

Mahadev Online Satta App News: महादेव एप्प का एक और मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त में.. 

दुर्ग । महादेव सट्टा एप्प मामले में दुर्ग पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। लम्बे वक़्त से फरार चले रहे मास्टरमाइंड दीपक नेपाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वैशाली नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने साझा अभियान चलाकर नेपाली को धर दबोचा है।

बताया जा रहा है की नेपाली ही वह शख्स है जो दुर्ग-भिलाई इलाके में महादेव सट्टा एप्प का मास्टरमाइंड था। अलग-अलग गिरफ्तारी और कार्रवाई के बीच पुलिस को नेपाली की लम्बे वक़्त से तलाश थी। पुलिस नेपाली की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमार कार्रवाई भी कर रही थी। वही अब वैशाली नगर पुलिस और दुर्ग पुलिस के अपराध शाखा को कामयाबी मिली है। जानकारी के मुताबिक़ आज बुधवार को पुलिस प्रेसवार्ता कर इस बारें में बड़ा खुलासा कर सकती है।

 

Related Post