Mahasamund News: बलौदाबाजार जिले में बीते सोमवार को सतनामी समाज के प्रदर्शन में हुए हिंसा के बाद अब आज महासमुंद जिले में पटेल समाज के लोग भी उग्र हो गए और एसपी कार्यालय का घेराव कर दिया। समाज का आरोप है की बीते चार माह पहले हुए हत्या के मामले में पुलिस ने निष्पक्ष जांच नहीं की है, जिसे लेकर समाज में काफी ज्यादा आक्रोश है। इस वजह से आज समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा है।
इसे भी पढ़ें- CBI जांच की मांग में अड़े सतनामी समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट दफ्तर में की तोड़फोड़, कई गाड़ियों को भी फूंका
Mahasamund News: जानकारी के अनुसार, महासमुंद के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नांदगांव में बीते 18 मार्च 2024 को एक युवक पूनम पटेल की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 19 मार्च को एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हत्या के मामले में पुलिस की इस कार्रवाई से मरार पटेल समाज के लोग असंतुष्ट थे। जिसके चलते आज 4 महीने बाद समाज के लोग और ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित होकर एसपी कार्यालय घेराव करने पहुंचे।
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस पार्षद ने अपने ही MIC के खिलाफ खोला मोर्चा, अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, महापौर पर लगाया ये आरोप
Mahasamund News: समाज का आरोप है कि पूनम पटेल की हत्या किसी एक व्यक्ति ने नहीं की है, बल्कि इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं। समाज के पदाधिकारियों ने एसपी से मिलकर पूनम पटेल की हत्या की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। पदाधिकारियों को एसपी ने हत्या की जांच पूरी पारदर्शिता से करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद समाज के लोगों ने प्रदर्शन को समाप्त किया।