रायपुर(संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप मामले में ईओडब्ल्यू की टीम ने राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में छापेमार की है। टीम रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, राजनांदगांव और कांकेर समेत कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की है। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा बल भी शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग में एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने सराफा व्यापारियों के ठिकानों और घरों में रेड मारी है। सहेली ज्वेलर्स और अलंकार ज्वेलर्स के संचालक के घर और दुकान सुबह से ही पहुंचकर दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है। साथ ही पूछताछ भी की जा रही है।
अलंकार ज्वेलर्स के संचालक प्रकाश सांखला के घर में ईडी की टीम छानबीन कर चुकी है। इस कार्रवाई में ज्यादातर सराफा कारोबारी, पुलिसकर्मी के घर और ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही महादेव सट्टा एप के आरोपी निलंबित एएसआई चंद्र भूषण वर्मा के घर पर रेड पड़ी है।