जुआ के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 21 गिरफ्तार, 2 लाख 14 हजार सहित 12 वाहन, 1 इंडिका कार समेत 22 मोबाईल जब्त

जुआ के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 21 गिरफ्तार, 2 लाख 14 हजार सहित 12 वाहन, 1 इंडिका कार समेत 22 मोबाईल जब्त

बालोद(संचार टुडे)। जिले के पुरूर थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरिवकला जंगल मे जुआरियों का फड़ सजा हुआ था, जहां जुआरियों द्वारा लाखो रुपयों का दांव लगाकर 52 पत्ती का खुला खेल खेला जा रहा था।

सूचना पर बालोद जिला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी संख्या में जुआरियों को पकड़ने बड़ी सफलता मिली है। पकड़े गए 21 जुआरियों में अलग-अलग जिला से दिनेश दुग्गा पिता भजन राम दुग्गा उम्र 37 साल साकिन वार्ड क्रमांक 5 फरसगांव थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव, भागवत यादव पिता स्व. बाबूलाल यादव उम्र 49 साल साकिन मराठापारा धमतरी थाना सिटीकोतवाली जिला धमतरी, सुरेश पंचारी पिता स्व. फंदूलाल पंचारी उम्र 57 साल साकिन बनियापारा धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी, पूनमचंद गंजीर पिता स्व. मदनलाल गंजीर उम्र 50 साल साकिन बागतराई थाना पुरूर जिला बालोद

मनोहर गुप्ता पिता स्व श्यामलाल गुप्ता उम्र 42 साल साकिन बनियापारा धमतरी थाना सिटीकोतवाली जिला धमतरी, बुधेश्वर यादव पिता स्व. सेवकराम यादव उम्र 34 साल साकिन अरकार थाना सनौद जिला बालोद, उमेश कुमार साहू पिता स्व. पुनाराम साहू उम्र 45 साल साकिन खपरी थाना रनचिरई जिला बालोद, संदीप खरे पिता स्व. गोपालप्रसाद खरे उम्र 37 साल साकिन आजाद चौक कोष्टापारा धमतरी थाना जिला धमतरी, सुनील साहू पिता स्व. मेहत्तर राम साहू उम्र 43 साल साकिन सोरीदनगर धमतरी थान जिला धमतरी, दीपक पाण्डेय पिता स्व. देवकीनंदन पाण्डेय उम्र 56 साल साकिन फरसगांव थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव, नारायण राव पिता स्व. श्यामलाल उम्र 42 साल साकिन बांसपारा धमतरी थाना व जिला धमतरी, अजीत चंदेल पिता गणेश राम चंदेल उम्र 44 साल साकिन पलारी थाना सनीद जिला बालोद, वेंकटेश्वर कदम पिता स्व. तात्या कदम उम्र 35 साल साकिन संजयनगर कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी, कमलेश साहू पिता विजय साहू उम्र 41 साल साकिन रावणगुड़ा थाना अर्जुनी जिला धमतरी, परमानंद कुर्रे पिता जीवनलाल कुर्रे उम्र 29 साल साकिन इंचलपुर (कोपाडीह) थाना भखार जिला धमतरी, विजय छांटा पिता शिवनारायण छाटा उम्र 36 साल साकिन कोष्टापारा धमतरी थाना जिला धमतरी, रवि साहू पिता पवन साहू उम्र 31 साल साकिन श्यामतराई थाना अर्जुनी जिला धमतरी, दिनेश सेन पिता स्व. मदन सेन उम्र 30 साल साकिन सुभाषनगर वार्ड धमतरी थाना जिला धमतरी, शैलेस सिंह पिता अंजोर सिंह उम्र 38 साल निवासी फरसगांव थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव,शेष कुमार पाटले पिता केशव लाल पाटले उम्र 27 साल साकिन लालबगीचा धमतरी थाना जिला धमतरी, सुजल शिंदे पिता प्रवीण शिंदे उम्र 25 साल साकिन मराठापारा धमतरी थाना जिला धमतरी शामिल है।

जिले में अवैध जुआ, शराब, सट्टा के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र यादव के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुरूर बोनीफास एक्का के पर्यवेक्षण में प्रशिषु डीएसपी थाना प्रभारी सनौद दीपक भगत एवं थाना प्रभारी पुखर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में थाना व सायबर सेल की सयुक्त कार्यवाही में थाना पुरूर जिला बालोद पुलिस को थाना पुरूर क्षेत्रांतर्गत जंगल में जुआ खेल रहे 21 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।

24 अक्टूबर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बोरिवकला के जंगल में 52 पत्ती तास से रूपये पैसे का दाव लगाकर बड़ी संख्या में जुआरी जुआ खेल रहे है सूचना पर पुलिस अधीक्षक बालोद के आदेश पर प्रशिक्षु डीएसपी थाना प्रभारी सनौद दीपक भगत, थाना प्रभारी पुरूर शिशुपाल सिन्हा के स्टाफ, सायबरसेल बालोद प्रभारी जोगेन्द्र साहू व सायबर का बल एवं पुलिस लाईन बालोद के सयुक्त बल के साथ ग्राम बोरीदकला जंगल फड़ स्थल पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया ।

आरोपीयो के द्वारा घने जंगल के अंदर बैटरी मय एलईडी लाईट के साथ 52 पत्ती तास से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे, रेड कार्यवाही के दौरान पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे कुछ लोग भाग गये एवं मौके पर 21 व्यक्तियों को पकड़ा गया, आरोपियो के कब्जे से नगदी रकम 2,14,000 रू. एवं 12 नग मोटर सायकल पुरानी इस्तेमाली 5,30,000 रू. एवं एक वाहन कार सफेद रंग का टाटा इण्डीका किमती पुरानी इस्तेमाली किमती 3,00,000 स एवं 22 नग एण्ड्रायड मोबाईल पुरानी इस्तेमाली किमती 1,06,000 रू कुल जुमला किमती 11,50,000 रूपये को जप्त किया गया,

उपरोक्त आरोपीगणों का कृत्य अपराध धारा सदर छत्तीसगढ़ जुआ ( प्रतिषेध) अधिनियम 2022 3(2) का पाये जाने से आरोपियो को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूध्द अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।

Related Post