लापता छात्र की लाश मिलने से इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Manendragarh News
Manendragarh News

Manendragarh News: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में बीएड के छात्र का संदिग्ध परिस्थितियों में लॉज के पास शव मिला है। छात्र तीन दिनों से लापता था। शव जहां मिला है, वहां पास के लॉज में वो किराए पर रहता था। छात्र के सिर और गर्दन में चोट के निशान हैं। खून घटनास्थल पर फैला मिला है। एमसीबी पुलिस हत्या, आत्महत्या या हादसा, सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। घटना कोतवाली मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र की है।

Read Also-  लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर मुनव्वर फारूकी और श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला, बढ़ाई गई सुरक्षा

जानकारी के मुताबिक, मनेंद्रगढ़ में जैन धर्मशाला के पास स्थित एक लॉज के पीछे झाड़ियों के पास रविवार सुबह लोगों ने युवक का शव पड़ा देखा। सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। छात्र के शव की शिनाख्त सौरभ कुजुर (24) निवासी अंबिकापुर के रूप में हुई है। सौरभ तीन दिनों से लापता था। वो मनेंद्रगढ़ में रहकर RNS बीएड कॉलेज में पढ़ रहा था।

Read Also-  गृह मंत्री का करीबी बता कर भाजपा नेता पुलिसकर्मियों पर जमाई धौंस, थाने ले जाकर निकाली हेकड़ी

हादसा या हत्या, सभी एंगल से जांच
Manendragarh News:  सौरभ के गुमशुदगी की सूचना भी थाने में दी गई थी। शव मिलने की सूचना पर MCB SP चंद्र मोहन सिंह और फारेंसिक एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा किया। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। शव दो से तीन दिन पुराना बताया गया है। शव से बदबू भी आने लगी है। छात्र सौरभ का जहां शव मिला है, वहां कुछ दूर पर खून के निशान हैं। उसके सिर और गले पर चोट के निशान मिले हैं। एसपी चंद्र मोहन सिंह ने कहा कि, सभी एंगल पर पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में छात्र की मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

Read Also-  ड्रग्स सप्लाई करने वाला ‘प्रोफेसर गैंग’ का सरगना गिरफ्तार, जेल से बाहर के बाद फिर हुआ था सक्रिय

सीसी कैमरों की भी जांच, की जा रही थी खोजबीन
Manendragarh News:  छात्र सौरभ तीन दिनों से लापता था। उसके सभी सामान लॉज में मिले हैं। उसकी खोजबीन की जा रही थी। उसका पता नहीं चल पा रहा था। फोन से भी संपर्क नहीं हो पाया तो गुमशुदगी की सूचना मनेंद्रगढ़ थाने में दी गई थी। पुलिस जैन धर्मशाला में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच कर रही है।

Related Post