मुंगेली (संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ शासन अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण सदस्य, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस एवं महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव रत्नावली कौशल ने छत्तीसगढ़ शासन रोजगार गारंटी परिषद मनरेगा की सदस्य एवं अनुसूचित जाति कांग्रेस महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष शेषराज हरबंस से मुलाकात की।शेषराज हरबंस को कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय घोषणा पत्र समिति की सब कमेटी में सदस्य बनाए जाने पर सुश्री कौशल ने शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि वे पार्टी के घोषणा पत्र में अनुसूचित जाति वर्ग के हित में अहम मुद्दे शामिल करवाएंगी।

शेषराज हरबंस से रत्नावली कौशल की मुलाकात बिलासपुर स्थित उनके निवास में हुई। सुश्री कौशल ने शेषराज हरबंस का सम्मान बुके भेंटकर किया। उन्होंने शेषराज हरबंस से कहा कि आपको कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की सब कमेटी में सदस्य नामजद किए जाने से अनुसूचित जाति वर्ग के लोग स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मुंगेली जिले में निवासरत अनुसूचित जाति के लोग आपको सदस्य बनाए जाने से बहुत ज्यादा खुश हैं। सुश्री कौशल ने कहा कि अब तक आप अनुसूचित जाति कांग्रेस महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष की हैसियत से सतनामी समाज तथा अनुसूचित जाति के अन्य समाजों के हित में बेहतर काम करती आई हैं। आपको घोषणा पत्र समिति में शामिल किए जाने से इन समाजों की अपेक्षाएं अब आपसे और बढ़ गई हैं। मैं इन समाजों की तरफ से आपसे आग्रह करती हूं कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में अनुसूचित जाति वर्ग के हितों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों को जरूर शामिल करवाएंगी। रत्नावली कौशल से मिलकर सुश्री हरबंस बहुत खुश हुईं। उन्होंने रत्नावली से कहा कि मुंगेली क्षेत्र में आपकी सक्रियता और अनुसूचित जाति के लोगों के बीच आपकी लोकप्रियता की चर्चा बिलासपुर में भी होती है। मुझसे मिलने मुंगेली जिले के जो भी लोग आते हैं, वे आपकी तारीफ जरूर करते हैं। लोग कहते हैं कि हमारी रत्नावली बहन अनुसूचित जाति समाज के हक के लिए मुखर होकर काम कर रही है। किसानों के हित में भी आपके द्वारा की गई पहल की जानकारी मुझे मिली है। किसान और अनुसूचित जाति के लोग आपकी बड़ी इज्जत करते हैं। शेषराज हरबंस ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा और भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए आप जिस तरह काम कर रही हैं, वह अतुल्य है। उन्होंने रत्नावली को प्रेरणा दी कि समाज हित में ऐसे ही सक्रिय बनी रहें, समाज का आशीर्वाद आपके साथ है। समाज हित में काम करने में मैं भी कोई कसर बाकी नहीं रखूंगी।

समाज हित में काम कर रही हैं हरबंस

वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री रत्नावली कौशल ने बताया कि अनुसूचित जाति कांग्रेस महिला विभाग की प्रदेश अध्यक्ष शेषराज हरबंस अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए लगातार काम करती आ रही हैं। इस वर्ग की महिलाओं और युवतियों के हित में उन्होंने अनेक उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उनकी शिक्षा को बढ़ावा देने, बेटा बेटी में भेद न कर आगे बढ़ने के लिए बेटियों को भी पर्याप्त मौका दिलाने, पाखंड, आडंबर और दकियानूसी से समाज को मुक्त करने, राजनीति में उनकी भागीदारी बढ़ाने जैसे उल्लेखनीय कार्य शेषराज हरबंस ने किए हैं। इस वजह से समाज के बीच उनकी प्रतिष्ठा और लोकप्रियता काफी सुदृढ़ हो चुकी है। वे एक सफल नेत्री साबित हुई हैं।

   घोषणा पत्र कांग्रेस के लिए पवित्र ग्रंथ

वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री रत्नावली कौशल ने कहा कि घोषणा पत्र कांग्रेस के लिए महज एक दस्तावेज नहीं, बल्कि पवित्र ग्रंथ की तरह होता है और वह उसकी पवित्रता पर कभी भी आंच नहीं आने देती। चुनावों के दौरान कांग्रेस जो भी घोषणाएं करती है, उन पर वह शत प्रतिशत अमल भी करती है। उन्होंने कहा कि 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में किसानों, आदिवासियों, युवाओं, महिलाओं से जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया है। संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्ता सम्हालते ही घोषणा पत्र में किए गए वादे पर अमल करते हुए छत्तीसगढ़ के बीस लाख किसानों का 10 हजार करोड़ रु. का कर्जा माफ कर दिया। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में हमारी पार्टी ने जो घोषणा पत्र जारी किया था, उसमें कुल 36 वादे राज्य के लोगों से किए गए थे। इनमें से 34 वादों को हमारी भूपेश बघेल सरकार ने पूरा कर दिखाया है। सुश्री कौशल ने भरोसा जताया कि इस दफे के हमारे घोषणा पत्र में हर वर्ग का पूरा ख्याल रखा जाएगा। क्योंकि कांग्रेस के घोषणा पत्र और उसके वादों पर जनता पूरा भरोसा करती है। इसीलिए छत्तीसगढ़ में भूपेश है, तो भरोसा है की लोकोक्ति चल पड़ी है। उन्होंने कहा कि ऐसे पवित्र ग्रंथ तैयार करने में बड़ी बहन शेषराज हरबंस का भी योगदान रहेगा। यह सचमुच हमारे अनुसूचित जाति वर्ग के लिए बड़े ही गौरव की बात है।