बालोद (संचार टुडे)। स्थानीय विवेकानंद हाई स्कूल में मार्शल आर्ट एकेडमी ( आत्म सुरक्षा फिटनेस स्पोर्ट्स ) प्रशिक्षण अगस्त महीने से शुरू होने जा रहा है। इसे सीखने या प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कोई भी स्कूल के छात्र, छात्रा भाग ले सकते हैं। जिसमें – जु- जित्सु असोसिएशन ऑफ बालोद द्वारा सुरेश प्रसाद शांडिल्य (कोषाध्यक्ष जु-जित्सु असोसिएशन ऑफ छ. ग. ) के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण में सेल्फ डिफेंस, फिटनेस, डिसिप्लींन, मैंनर्स, सपोर्ट एव गेम्स,पर्सनालिटी डेवलपमेंट जैसे जीवनोपयोगी विषयों पर प्रशिक्षण होगी l इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को इस मार्शल आर्ट के द्वारा खेल और जीवन की संस्कार युक्त शिक्षा देना है ताकि इससे प्रतिभागी बच्चों का जीवन संवर सके तथा इसे खेल के रूप में अपनाकर राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके l इस प्रशिक्षण के संदर्भ में इच्छुक बच्चे अधिक जानकारी के लिए विवेकानंद हाई स्कूल के संस्था प्रमुख एसआर यादव से संपर्क कर मार्शल आर्ट एकेडमी में भाग ले सकते है ।