सक्ती(संचार टुडे)। कहते हैं श्रावणी पुरुषोत्तम मास के अवसर पर जहां सेवा के काम एवं दान पुण्य अवश्य करना चाहिए, तो वहीं इसी श्रृंखला में शहर की सेवा तथा रचनात्मक कार्यों में सदैव अग्रणी रहने वाले संस्था मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा ने 25 जुलाई को शहर के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में पहुंचकर वहां गर्भवती माताओं को तथा उनके साथ आए सभी परिजनों को गर्म स्वल्पाहार कराते हुए इटली, सांभर ,चटनी, एवम फल वितरित खिलाए, साथ ही मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा सक्ति ने गर्भवती माताओं का हाल-चाल जानते हुए उनका स्वास्थ्य भी जाना तथा वहां उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारियों को भी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आवश्यक चर्चा करते हुए उन्हें सदैव सरकारी अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया, पुरषोत्तम मास के अवसर पर 25 जुलाई को सरकारी अस्पताल सक्ती में मारवाड़ी युवा मंच की महिला जागृति शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाखा अध्यक्ष श्रीमती रीना गेवाडीन, शाखा सचिव रितु अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष गुड्डी देवी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मंजुला देवी अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य श्रीमती पुष्पा अग्रवाल, श्रीमती शारदा अग्रवाल, सविता अग्रवाल, संगीता खेतान एवं मिलन अग्रवाल सहित काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।