Mayawati attacked Congress: बसपा सुप्रीमो मायावती ने आरक्षण को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिए गए बयान पर हमला बोला है। मायावती ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस वर्षों से SC, ST, OBC के आरक्षण को खत्म करने के षड्यंत्र में लगी है। कांग्रेस के सर्वेसर्वा राहुल गांधी के इस नाटक से भी सर्तक रहें।
Mayawati attacked Congress: मायावती ने (X) पर लिखते हुए कहा, ‘केंद्र में काफी लंबे समय तक सत्ता में रहते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार ने ओबीसी आरक्षण को लागू नहीं किया और ना ही देश में जातीय जनगणना कराने वाली यह पार्टी अब इसकी आड़ में सत्ता में आने के सपने देख रही है। इनके इस नाटक से सचेत रहें जो आगे कभी भी जातीय जनगणना नहीं करा पाएगी।’
इसे भी पढ़ें- अब नहीं जाएगी आकाशीय बिजली से जान, दामिनी एप्प करेगा अलर्ट
Level up your gaming experience by downloading our Diuwin Games today
Mayawati attacked Congress: आगे मायावती ने कहा, ‘अब कांग्रेस के सर्वेसर्वा राहुल गांधी के इस नाटक से भी सर्तक रहें जिसमें उन्होंने विदेश में यह कहा है कि भारत जब बेहतर स्थिति में होगा तो हम SC, ST, OBC का आरक्षण खत्म कर देंगे। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस वर्षों से इनके आरक्षण को खत्म करने के षड्यंत्र में लगी है।’
मायावती ने ये भी कहा, ‘इन वर्गों के लोग कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के दिए गए इस घातक बयान से सावधान रहें क्योंकि यह पार्टी केन्द्र की सत्ता में आते ही, अपने इस बयान की आड़ में इनका आरक्षण जरूर खत्म कर देगी। ये लोग संविधान व आरक्षण बचाने का नाटक करने वाली इस पार्टी से जरूर सजग रहें।’
इसे भी पढ़ें- भारत में मिला MonkeyPox का पहला संदिग्ध मरीज, हेल्थ मिनिस्ट्री ने उठाया ये बड़ा कदम
मायावती ने आगे कहा, ‘कांग्रेस की शुरू से ही आरक्षण-विरोधी सोच की रही है। केंद्र में रही इनकी सरकार में जब इनका (SC, ST, OBC) आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया गया तब इस पार्टी से इनको इंसाफ ना मिलने की वजह से ही बाबा साहेब डा। भीमराव अम्बेडकर ने कानून मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। लोग सावधन रहें।
इसे भी पढ़ें- लिव-इन के सर्टिफिकेट पर ठगे डेढ़ लाख रुपये, स्कूटी पर दूसरे लड़के साथ फरार हुई दुल्हन
मायावती ने आगे ये भी कहा, कुल मिलाकर, जब तक देश में जातिवाद जड़ से खत्म नहीं हो जाता है तब तक भारत की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर होने के बावजूद भी इन वर्गों की सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक हालत बेहतर होने वाली नहीं है। जातिवाद के समूल नष्ट होने तक आरक्षण की सही संवैधानिक व्यवस्था जारी रहना जरूरी है।’