Statement of Mayor Meenal Choubey: महापौर मीनल चौबे ने आज सुबह रायपुर के बूढ़ातालाब में बन रही चौपाटी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। महापौर ने अधिकारियों के साथ तालाब के किनारे बने फुटपाथ का भी जायजा लिया। महापौर ने कहा कि जनता की चलने-टहलने की जगह पर लोहे के कंटेनरों के माध्यम से बनाई जा रही चौपाटी को हटाने के लिए वह लगातार लड़ाई लड़ेंगी। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को भी फटकार लगाई।
Read Also- RTE के तहत प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क एडमिशन के लिए 31 मार्च तक कर सकते है आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया
Statement of Mayor Meenal Choubey: महापौर ने मिडिया से बातचीत में बताया, “बूढ़ातालाब हमारी ऐतिहासिक धरोहर है। चौपाटी को लेकर आसपास के लोगों से कई शिकायतें आ रही थीं। मैंने आयुक्त के साथ विजिट किया और देखकर हैरान हुई कि स्मार्ट सिटी ने करोड़ों रुपए खर्च कर जो पाथवे बनाया था, उसमें जनता के चलने के लिए जगह नहीं है।”
Read Also- फिर शर्मसार हुई मानवता: बाल्टी में मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस
Statement of Mayor Meenal Choubey: उन्होंने आगे कहा, “हम इस व्यवसायीकरण के कृत्य का कड़ा विरोध करते हैं। अगर बूढ़ातालाब का रखरखाव व्यवसायीकरण के माध्यम से करना था, तो नगर निगम भी यह कर सकता था।” महापौर ने यह भी बताया कि बूढ़ातालाब के सामने स्थित दानी स्कूल, जो शहर का सबसे पुराना स्कूल है, में शराब बेचने का अनुबंध होने की जानकारी मिली है। उन्होंने इसे शहर का दुर्भाग्य करार दिया और कहा कि इस प्रकार की घटनाओं की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Read Also- खुशखबरी: छुट्टी के दिनों में भी खुले रहेंगे रजिस्ट्री कार्यालय, शाम सात बजे तक ले सकते हैं अपॉइंटमेंट
महापौर मीनल चौबे ने स्पष्ट किया कि बूढ़ातालाब की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर का संरक्षण होना चाहिए, न कि उसका व्यवसायीकरण। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे पर लगातार संघर्ष करेंगी।