कुपोषित बच्चों को दवा वितरण, माताओं को मतदान करने किया संकल्पित

Medicine distribution to malnourished children, mothers resolved to vote
Medicine distribution to malnourished children, mothers resolved to vote

डौंडी (संचार टुडे)। ग्राम पंचायत ठेमाबुज़ुर्ग के तीन आंगनबाड़ी केंद्रों में माता, कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक साथ मिल कर केंद्र क्रमांक 1 में छोटे बच्चों का वजन त्यौहार मनाया गया|

जिसमें कुपोषण के दायरे में आने वाले 3 अतिकुपोषित बच्चों में सोनाक्षी, तनीषा, अनुज व एक मध्यम कुपोषण दायरे में टाकेश बच्चे को चिन्हाकित कर महिला बाल विकास विभाग की ओर से दी जाने वाली कुपोषण दवा प्रदान किया गया। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व ग्रामीण बहनों द्वारा करबो मतदान तहत जागरूक होते हुए मतदान करने संकल्पित हुए।

इस अवसर ग्राम सरपंच लकेश्वरी देवहारी,पर्यवेक्षक सुश्री माया देवी साहू,माताओ में भारती, रोहणी, ललिता,ज्योति,वंदना,संध्या, बासनबाई,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ में हेमलता रावटे,अगसिया लाडिया,कमला नायक,गायत्री आदि उपस्थित थे।

Related Post