प्रतिबंधित दवाईयां की बिक्री रोकने पुलिस प्रशासन और मेडिकल संचालकों की बैठक

धरसीवां/रायपुर।  रायपुर पुलिस के नये अधीक्षक के आते ही अपराध एवं नशाखोरी में अंकुश लगाने सभी थानों में अपराध में अंकुश लगाने के लिए आदेशित किया है, जिसके तहत धरसीवां थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र के सभी मेडिकल संचालकों की बैठक रखी गई थी जिसमें थाना प्रभारी शिवेन्द्र राजपूत ने कहा कि अगर कोई प्रतिबंधित दवाईयां बिक्री करते पाया जाता है तो उन पर कठोर कानूनी कार्यवाही किया जायेगा वहीं मेडिकल संचालकों से यह भी कहा गया कि कोई व्यक्ति इस कार्य में संलिप्त हो तो उसका सुचना पुलिस प्रशासन को दे बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

वहीं मेडिकल संचालकों से कहा गया कि समाज में बच्चों एवं युवाओं को इस तरह के नशीले पदार्थो की लत से छुटकारा दिलाने में सहायक बने ताकि समाज में शांति व्यवस्था कायम रहे।वहीं देखा जाए तो ज्यादातर बाहर राज्यो से भी प्रतिबंधित दवाएं खपाने बड़ी मात्रा में अपने गुर्गों के सहारे कुछ इन कार्य में संलिप्त लोगो व संचालकों से सम्पर्क करते हैं जिन्हें रोकने यह क़दम उठाए गए हैं।वहीं इस बैठक में मेडिकल संचालकों ने भी पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की बात कही गई अपनी तरफ से किसी भी प्रकार की नशीली दवाओ की बिक्री नहीं करने की बात कही गई।

ज्यादातर बच्चे युवा पीढ़ी है इसकी है गिरफ्त में

ज्यादातर देखा जाए तो आजकल बच्चे युवा वर्ग नशीली पदार्थ का सेवन करने में आजकल ज्यादा दिखाई दे रहे हैं जिसके कारण उसका भविष्य खराब होता है नजर आ रहा है वही समाज के लोगों को भी इस पर अंकुश लगाने सहयोग करना चाहिए साथ ही साथ माता-पिता को बच्चों की तरफ ध्यान देना चाहिए कहीं वह ग़लत संगत में रहकर इसका सेवन तो नहीं कर रहा है क्योंकि इसका असर होने पर बच्चे माता-पिता की भी बातों को भी नहीं सुनते और नशे की हालत में बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे डालते हैं।