मंत्री अनिला भेड़िया ने डौंडी ब्लाक गावों में विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया

डौंडी(संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के डौंडी ब्लॉक विभिन्न ग्राम पंचायत के भूमिपूजन लोकार्पण एवम जनसंपर्क कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। जहां सबसे पहले ग्राम – महामाया में रंगमंच भूमिपूजन व जनसंपर्क । ग्राम कोपेडेरा में राशन दुकान के लिए भूमिपूजन, ग्राम मरारटोला में सामूदायिक भवन भूमिपूजन एवम, ग्राम – कोरेटीपारा में सामूदायिक भवन के लिए भूमिपूजन तथा जनसंपर्क,

ग्राम लखमाटोला में भूमिपुजन व लोकार्पण एवम जनसंपर्क किया गया वही ग्राम कामता में लोकार्पण एवम जनसंपर्क कार्यक्रम में सम्मिलित हुई,
समस्त ग्राम वासियों द्वारा मंत्री अनिला भेड़िया को विकास कार्य के लिए आभार एवम धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमेश कोर्राम, उर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य शब्बीर खान, प्रोफेशनल कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकास भेड़िया, जिला पंचायत सदस्य करिश्मा सलामें, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती दुग्गा, उपाध्यक्ष पुनीत सेन, जनपद सदस्य हेमवती कुलदीप, पुष्पा कोमार्रा, उमेंद्र गावड़े, रमिता मरकाम, ब्लॉक के महामंत्री कैलाश राजपूत, सचिव कोमलेंद्र चंद्राकर, मिडिया प्रभारी रविकांत देशमुख, पार्षद पलटन भुआर्य, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन, शोएब रजा, डोमेंद्र सावलकर, शाहरुख खान, कैलाश ठाकुर, उत्तम कोरेटी, भुखऊ साहू, संजय भंडारी, ईश्वरी गोर्रा , धनसिंग नायक , गिरधारी सलामे, सुकलाल कोसमा, एवम समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।ब

Related Post