मंत्री अनिला भेड़िया ने तीन ग्रामो में मंगल भवनों का भूमिपूजन किया

बालोद (संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया आज दिनांक 06- 08-2023 को डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के डौंडी ब्लॉक के विभिन्न ग्राम के भूमिपूजन एवम जनसंपर्क कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। उन्होंने ग्राम वनपंडेल में मंगल भवन भूमिपूजन, ग्राम पथराटोला में मंगल भवन भूमिपूजन, ग्राम अरमुरकसा में मंगल भवन भूमिपूजन किया। वही दल्ली राजहरा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित हुई।

कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने भूमिपूजन कर छत्तीसगढ़ शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी एवं डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की पुनः सरकार बनाये जाने मतदाताओं से आह्वान किया।

कार्यक्रम मे मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोमेश कोर्राम, ऊर्दू अकादमी बोर्ड के सद्स्य शब्बीर खान, ब्लॉक महामंत्री कैलाश राजपूत, ब्लॉक सचिव कोमलेंद्र चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस मिडिया प्रभारी रविकांत देशमुख, डौंडीलोहारा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरत देवांगन, शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आयान, विकास जैन, शोएब रजा, शाहरुख खान, कैलाश ठाकुर, ग्रामीण जन गोवर्धन उमरिया, भुवन सोनबोइर, लखन देवांगन, ढेलू देवांगन, बहुर निषाद, टेमिन निषाद, एवम समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्य गण व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Post