आज छत्तीसगढ़ आएंगे मंत्री शाह, बस्तर के पंडुम कार्यक्रम में होंगे शामिल, राजधानी में पुलिस अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

Amit Shah Visit Chhattisgarh
Amit Shah Visit Chhattisgarh

Amit Shah Visit Chhattisgarh: राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के बाद अब केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, अमित शाह आज यानी 4 अप्रैल को रायपुर पहुंचेंगे। जिसके बाद पांच अप्रैल को सुबह दंतेवाड़ा पहुंचेंगे, वहां वे बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Read Also-  PM Awas Yojana पर बड़ी खबर! आवेदन से पहले पढ़ लें सरकार के नए नियम

Amit Shah Visit Chhattisgarh:  तय कायक्रम के अनुसार, रात 9:30 बजे अमित शाह दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे और यहीं रात्रि विश्राम करेंगे। सुबह 10:30 बजे वे रायपुर से दंतेवाड़ा रवाना होंगे। दोपहर 12:30 बजे वे दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों (जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, नगरीय निकायों के अध्यक्ष और सरपंच) से मुलाकात और भोजन करेंगे। दोपहर 1:30 से 2:50 बजे तक बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3:00 से 3:30 बजे तक नक्सल ऑपरेशन के कमांडरों से मुलाकात और नाश्ता करेंगे। इसके बाद रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

Read Also-  चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, हेमकुंड साहिब जाने वाले यहां करें आवेदन

 

Amit Shah Visit Chhattisgarh:  शाम 5:00 बजे अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से होटल मेफेयर जाएंगे। 5:20 से 7:20 बजे तक सुरक्षा बलों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा होगी। रात 8:00 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें कि, गृहमंत्री के इस दौरे को छत्तीसगढ़ में सुरक्षा और प्रशासनिक नीतियों को मजबूत करने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *