डौंडी(संचार टुडे)। बालोद जिला के आदिवासी अंचल डौंडी ब्लॉक के ग्राम आडेझर निवासी एवम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटागांव के छात्र बलवीर तारम ने छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के 12 वी के टॉप टेन सूची में 10वा पायदान हासिल करने पर मंत्री अनिला भेड़िया के निर्देश पर आज मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी के नेतृत्व में डौंडी ब्लॉक के साथ साथ अपने विद्यालय एवम माता पिता का नाम रौशन करने वाले छात्र बलवीर को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर पुष्प गुच्छ एवम गिफ्ट भेंट किया गया तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

बधाई देने वालो में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमेश कोर्राम , जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पुनीत सेन, सद्स्य पुष्पा कोमार्रा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी से भोज राम साहू, शिव बारला, मिडिया प्रभारी रविकांत देशमुख आदि उपस्थित रहे ।

Related Post