नाबालिग को जंगल ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, 8 गिरफ्तार…

सूरजपुर(संचार टुडे)। जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव में हुए नाबालिग के साथ गैंगरेप वाले घटनाक्रम में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में शामिल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दे की नाबालिग एक शादी समारोह से वापस घर आ रही थी, उसी दौरान आठ युवकों ने उसे वीरपुर के जंगल में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई में जुटी और मामले की जांच शुरू कर दी दी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को जिम्मेदारी स्थानांतरित की है और मामले की विस्तृत जाँच जारी है।

Related Post