वेब सीरीज की दुनिया में तहलका मचाने वाली सीरीज मिर्जापुर के दोनों सीजन सुपरहिट साबित हुए हैं। अब मिर्जापुर 3 का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज को लेकर अब एक्ट्रेस ईशा तलवार ने बड़े खुलासे किए हैं, आइए इनपर नजर डालते हैं।

वेब सीरीज की दुनिया में तहलका मचाने वाली सीरीज मिर्जापुर (Mirzapur) के दोनों सीजन सुपरहिट साबित हुए हैं। अब मिर्जापुर 3 का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज को लेकर अब एक्ट्रेस ईशा तलवार ने बड़े खुलासे किए हैं। मिर्जापुर 3 में कई सारे राज से पर्दा उठने वाला है। फैंस के मन में सवाल है कि क्या मुन्ना भैया सीरीज के तीसरे सीजन में नजर आने वाले हैं, या वह मर जाएंगे। क्या मुन्ना भैया की पत्नी माधुरी, गुड्डू भैया और गोलू से अपनी मौत का बदला लेने वाली है। वहीं कालीन भैया और माधुरी के बीच के रिश्तों में भी खटास कम होगी या और भी बढ़ जाएगी? अब ईशा तलवार ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सीजन 3 को लेकर कई खुलासे किए हैं। आइए इनपर एक नजर डालते हैं।

इंटरव्यू के दौरान ईशा तलवार ने खुलासा कर दिया है कि इस समय वह मिर्जापुर सीजन 3 की शूटिंग कर रही हैं। तीसरे सीजन में उनका रोल काफी अहम होने वाला है। माधुरी के किरदार में ईशा तलवार को सीजन 2 में भी काफी पसंद किया गया था। वहीं इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इस बात की ओर इशारा किया है कि माधुरी तीसरे सीजन में गुड्डू भैया और गोलू से मुन्ना भैया की मौत का बदला लेने वाली है। वहीं कालीन भैया के साथ भी उसका रिश्ता देखने लायक होगा।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि देवयेन्दु शर्मा मिर्जापुर सीजन 3 की शूटिंग कर रहे हैं। यही वजह है कि फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि सीजन 3 में मुन्ना भैया का किरदार नजर आने वाला है, वह गुड्डू भैया और गोली से बदला लेते नजर आने वाले हैं।

Related Post