श्रीराम भक्त गुहा निषाद जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक अनिला भेड़िया व पीयूष सोनी

श्रीराम भक्त गुहा निषाद जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक अनिला भेड़िया व पीयूष सोनी 

डोंडी । डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के डौंडी ब्लॉक के ग्राम पंचायत खलारी में छग निषाद (केंवट) समाज परिक्षेत्र घोटिया जोन समिति द्वारा श्री राम भक्त गुहा निषाद जयंती समारोह मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिला भेड़िया (MLA Anila Bhediya) शरीक हुई।

सबसे पहले ग्रामवासियों एवम् समाज के द्वारा विधायक अनिला भेड़िया का पुष्प गुच्छ से स्वागत करके मंच तक लाया गया।

Read More-  आप भी जाने वाले हैं अयोध्या, तो इन बातों का रखें ध्यान

श्री राम चन्द्र जी का पूजा अर्चना करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात समाज द्वारा 3 जोड़ो का सामाजिक विवाह भी संपन्न कराया गया जिस पर मुख्य अतिथि एवम् समस्त अतिथियों के द्वारा नवविवाहित जोड़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।

समाज के पदाधकारियों द्वारा विधायक अनिला भेड़िया एवम् समस्त अतिथियों का तिलक वंदन एवम् बैच लगाकर स्वागत किया गया।

अनिला भेड़िया ने अपने वक्तव्य में समाज के लोगो को भक्त गुहा निषाद जयंती के लिए बधाई एवम् शुभकामनाए दी अनिला भेड़िया ने बताया की इससे पहले जब महिला एवं बाल विकास मंत्री पद में रहने पर हमने महिलाओं की सुरक्षा एवं शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया जिससे हमने राष्ट्रीय स्तर तक सम्मान भी प्राप्त किया है। समाज के महिलाओं को आगे आकर समाज के लिए काम करने के लिए एवम् बेटियों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया एवम् समाज के लोगो को संगठित होकर काम करने पर जोर दिया।

Read More-  नकली सितार गुटखा बनाने वाले के ठिकाने पर GST का छापा

अंत में विधायक अनिला भेड़िया (MLA Anila Bhediya) ने विधानसभा चुनाव में भारी मत से विजय बनाने के लिए समस्त ग्रामवासियों एवम् समाज के लोगो को आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि पीयूष सोनी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पुनीत सेन, हल्बा आदिवासी समाज बालोद के जिला अध्यक्ष प्रकाश आर्य, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव कोमलेंद्र चंद्राकर, मीडिया प्रभारी रविकांत देशमुख, जनपद सदस्य राजेश चुरेंद्र, टेमिंन निषाद, टीकम नेताम, चेतन निषाद, पुखराज निषाद, एवम् समस्त सामाजिक गण एवम् ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Post