विधायक अनिता योगेन्द्र ने किया देवरी स्कूल में नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण

MLA Anita Yogendra inaugurated the newly constructed additional room in Deori School.
MLA Anita Yogendra inaugurated the newly constructed additional room in Deori School.

रायपुर/धरसीवां(संचार टुडे)। धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज शासकीय हाई स्कूल देवरी में स्कूल में नवनिर्मित चार अतिरिक्त कक्ष लगभग 38 लाख रुपए का विधिवत पूजा पाठ कर लोकार्पण किया।

इस अवसर पर विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा स्कूल में अतिरिक्त कक्ष बनने से निश्चित ही यहां के विद्यार्थियों का लाभ होगा साथ ही हमारी सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा क्रांति चल रही है प्रदेश भर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलकर शिक्षा का नया इतिहास लिखा जा रहा है जिससे प्रदेश के उस वर्ग का विकास हो रहा है जिनकी आय निम्न हैं जो लोग कभी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करने में असमर्थ थे आज निशुल्क अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और अपने गांव अपने क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं साथ हमारी सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं चल रही हैं जिससे लगातार प्रदेश नई ऊंचाइयां छू रहा है प्रदेश सरकार की योजनाएं आज देश भर में मॉडल बन चुकी हैं।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव, ग्राम पंचायत देवरी सरपंच अशोक मेहर,साहिल खान, तुकाराम साहू, हृदय साहू, महेंद्र साहू, बुधराम धीवर,आशीष वर्मा, मोहन साहू, उषा वर्मा, सखाराम ध्रुव,सखाराम साहू, बद्री वर्मा,सोहन

Related Post