रायपुर(संचार टुडे) । विगत दिनों छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा जारी नतीजों में ग्राम तेन्दुआ की प्रतिभावान बालिका कु. दुर्गा यदु जोकि ग्राम गुमा स्थित हाई स्कूल में प्रथम श्रेणी 92.16% हासिल कर आसपास के क्षेत्र में अच्छा अंक लेकर उत्तीर्ण हुई उनका मनोबल बढ़ाने व बधाई देने आज धरसींवा विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा जी उनके निवास स्थान पहुँची उन्होंने बधाई देकर उनका मनोबल बढाया व पढ़ाई के प्रति हरसंभव मदद करने की बात कही,व उनके माता पिता को भी माननीया महोदया ने बधाई दी,इस अवसर पर ब्लाक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती मंजू वर्मा जी, ग्राम पंचायत तेन्दुआ के सरपंच श्री छगनु राम साहू व क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री बलराम यदु जी, युवा नेता बीरेंद्र दुबे,योगेश साहू सहित अन्य लोग उपस्थिति रहे।