रायपुर(संचार टुडे)। धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा के द्वारा आज डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलयारी में स्कूली छात्राओं को सायकल वितरण किया ।

इस अवसर में विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने कहा राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा के द्वारा विभिन्न योजनाएं चल रही जिसमे एक सबसे महत्वपूर्ण कि सरस्वती सायकल योजना इसके तहत बालिका की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सायकल वितरण किया जा रहा है, इससे छात्राओं को स्कूल आने जाने में आसानी होगी निश्चित ही बालिकाओं की शिक्षा में बढ़ोतरी होगी और आने वाले समय में जो बालिकाएं विद्यालय दूर होने के कारण शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रही थी उन्हें साइकिल मिलने से उनकी शिक्षा का लाभ होगा और प्रदेश और देश की प्रगति में सहायक होगी।

इस अवसर में प्रमुख रूप से शाला विकास समिती के अध्यक्ष बालमुकुंद शर्मा, ग्राम पंचायत सरपंच भानमती मनीष मांडले,ईश्वर बघेल,राजू वर्मा,शेष नारायण बघेल,कन्हैया यादव, कुमुदिनी चंद्रवंशी, विनोद चंद्रवंशी,शेखर यादव, रतन सोलंकी, संतोष शर्मा,मुरली मरकाम,प्रकाश ठाकुर, योगेश अग्रवाल, ओम निचलानी, नारायणी नायक, रोशन पुरी गोस्वामी,मनोज शर्मा,प्रभारी प्राचार्य येन कुमार वर्मा सहित समस्त शिक्षक एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं और ग्राम वासी उपस्थित रहे।