विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में शामिल होकर खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित

रायपुर(संचार टुडे)। धरसीवा विधायक योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धरसीवा में श्यामाचरण शुक्ल महाविद्यालय परिसर में खेल मैदान का शुभारंभ किया और छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में शामिल होकर खिलाड़ियों का उषा वर्धन किया।

MLA Anita Yogendra Sharma encouraged the players by participating in block level Chhattisgarh Olympics
MLA Anita Yogendra Sharma encouraged the players by participating in block level Chhattisgarh Olympics

इस खेल मैदान के शुभारंभ के अवसर में महाविद्यालय से प्रकाशित पत्रिका विविधा 2022-23 विमोचन किया और इस अवसर विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा जी का विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भव्य स्वागत किया और आभार जताया।

विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के विजेताओं को विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से पुरस्कृत किया।

MLA Anita Yogendra Sharma encouraged the players by participating in block level Chhattisgarh Olympics
MLA Anita Yogendra Sharma encouraged the players by participating in block level Chhattisgarh Olympics

इस अवसर विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने कहा निश्चित ही यहां पर खेल ग्राउंड बनने से यहां के विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को इसका लाभ होगा और यहां से खिलाड़ी प्रदेश एवं देश स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे साथ ही हमारी सरकार के द्वारा लगातार खेलों को प्रोत्साहित करते हुए पारंपरिक खेलों का छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से वृहद स्तर में पूरे प्रदेश में चल रहा है जिससे जिससे आज प्रदेश का हर वर्ग आज खेलों के माध्यम से अपना और अपने क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं निश्चित ही क्षेत्र के खिलाड़ी आज विकासखंड और आने वाले समय में प्रदेश स्तर विजेता होगे।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मंजू वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष उत्तरा भारती, ग्राम पंचायत सिलतरा सरपंच रामकुमार वर्मा, ग्राम पंचायत तेंदुआ सरपंच छगनु साहू, साहिल खान, देवेंद्र खेलवार, दीपक वर्मा, चंदन बांधे, सखाराम ध्रुव, कमल भारती, रोशन पुरी गोस्वामी, भागवत लहरी, पवन निषाद, गंगोत्री लसेल, महेश भोई, रवि लहरी सहित भारी संख्या में विद्यार्थी और आसपास से आए ग्रामीणों में भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Post