रायपुर(संचार टुडे)। परियोजना स्तरीय धरसीवा 1 के तत्वधान में महिला जागृति शिविर और छत्तीसगढ़ राज्य आजीविका मिशन बिहान के वार्षिक आम सभा का ग्राम पंचायत सेरीखेड़ी संपन्न हुआ
इस दौरान विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा के द्वारा गर्भवती माताओं की गोद भराई व छह माह पूर्ण किए बच्चों का अन्नप्राशन की रस्म अदा की गई साथ ही बच्चों और गर्भवती माताओं को सुपोषण किट वितरण किया गया सुपोषण किट में मूंग, फूटा चना, मूंगफली, गुड, अनार,सेव आदि पौष्टिक सामग्री सम्मिलित की गई थी।
इस अवसर में अतिथियों ने स्थानीय व्यंजन प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।
इस अवसर विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने महिलाओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया कहा यहां की महिलाओं के बने उत्पाद प्रदेश ही नहीं पूरे देश भर में जा रहे हैं लगातार हमारी सरकार के द्वारा रोजगार के लिए कार्य किए जा रहे हैं और महिलाओ के बने उत्पाद आज प्रदेश भर में सी मार्ट सहित अन्य माध्यमों से बिक रहे हैं।