विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने 4 करोड़ 24 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

रायपुर(संचार टुडे)। धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिलतरा में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी और पाइप लाइन विस्तार नाली निर्माण का लगभग 4 करोड़ 24 लाख रुपए के विकास कार्यों का विधिवत पूजा पाठ कर भूमिपूजन किया।

इस अवसर में विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा क्षेत्र की जनता के मूलभूत सुविधाओं की मांग थी जिसको देखते हुए क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा करते हुए आज विकास कार्यों भूमिपूजन किया और निश्चित ही यहां पर पानी टंकी निर्माण होने से यहां के ग्राम वासियों को पानी की समस्या से निजात मिलेगा और हमारे द्वारा लगातार हर जगह पानी की समस्याओं को देखते हुए लगातार पानी टंकी निर्माण एवं तत्कालीन रूप से बोर व्यवस्था की गई जिससे जिससे ग्राम वासी लाभान्वित थे और इस पानी टंकी के निर्माण होने से यहां पर व्यवस्थित तरीके से पानी की समस्या से निजात मिलेगी।

आज कार्यक्रम के समस्त क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया और विधायक का आभार जताया।

इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच रामकुमार वर्मा, दीपक वर्मा, रोशन पुरी गोस्वामी सहित भारी संख्या अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Post