रायपुर(संचार टुडे)। आज राजधानी रायपुर के गुरु घासीदास प्लाजा से गिरौदपुरी धाम तक प्रगतिशील सतनामी समाज के द्वारा सतनाम संदेश यात्रा निकली जिसमें धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा ग्राम पंचायत दोदेखुर्द और नगर पंचायत खरोरा में यात्रा का स्वागत किया और शामिल होकर आशीर्वाद लिया।
Read More- वन माफिया की सक्रियता से जंगलों का हो रहा लगातार सफाया, प्रशासन बे-खबर
इस यात्रा का स्वागत करते हुए विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहां प्रगतिशील सतनामी समाज के द्वारा बहुत ही भव्य तरीके से प्रतिवर्ष के भाती इस वर्ष भी राजधानी रायपुर से गिरौदपुरी धाम के लिए सतनाम संदेश यात्रा निकाली और निश्चित ही इस यात्रा से समाज का उत्थान होगा परम पूज्य गुरु घासीदास जी का संदेश मनखे मनखे एक समान से आज सर्व समाज इससे लाभान्वित हो रहा है और जिस प्रकार से जगह-जगह सतनाम संदेश यात्रा का भव्य स्वागत और सम्मान हो रहा है उससे इस यात्रा की सफलता दिख रही है और निश्चित ही गुरु परम पूज्य गुरु घासीदास जी के आशीर्वाद से पूरे प्रदेश में समृद्धि और खुशहाली है।