विधायक विकास उपाध्याय ने पश्चिम विधानसभा में सिंधी समाज के हित में योजना लाये जाने पर की चर्चा 

रायपुर (संचार टुडे)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी समाज के हित में निरन्तर कार्य किया जा रहा है एवं और भी बेहतर करने का प्रयास हमारे मुखिया भूपेश बघेल जी द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में विधायक विकास उपाध्याय के समक्ष कुछ दिन पूर्व सिंधी समाज द्वारा भी भेंट मुलाकात करने की अनुमति चाही गई थी, जिस पर विकास उपाध्याय आज सुबह पश्चिम विधानसभा अंतर्गत पूज्य सिंधी पंचायत के वरिष्ठ जनों को अपने कार्यालय में आमंत्रित किये थे। जहाँ सिंधी समाज के हित में योजना लाने पर चर्चा हुई और उनके समाज के निर्धन लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा मिल सके उस पर प्रयास करने की बात कही। सिंधी समाज के वरिष्ठ जनों ने मुलाकात कर विधायक विकास उपाध्याय को आशीर्वाद दिया एवं भविष्य में क्षेत्र के विकास के लिए सुझाव दिए। आज के भेंट मुलाकात के दौरान गुरु रामदास दरबार, पूज्य सिंधी पंचायत, गुरु रामदास नगर, रायपुर के अध्यक्ष मोटूमल अडवानी, सच्चानंद सदरानी, राज कुमार बजाज, महेश जगमलानी एवं अन्य सदस्य तथा पूज्य सिंधी पंचायत रायपुर (टाटीबंध, हीरापुर, आर.डी.ए. कॉलोनी, कबीर नगर, मोहबा बाजार एवं कोटा) के अध्यक्ष खानचंद कोडवानी, महेश धामेचा, दौलत राम लालवानी, अशोक कुमार खुबवानी सहित उनके समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

Related Post