विधायक विकास उपाध्याय ने माधवराव सप्रे वार्ड क्र.69 अंतर्गत बघवा तालाब के सौन्दर्यीकरण कार्य का किया  भूमिपूजन, कहा- आमजनों की समस्या मेरी समस्या

रायपुर (संचार टुडे)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय द्वारा माधवराव सप्रे वार्ड क्र.69 अंतर्गत रायपुरा वासियों को एक और सौगात प्रदान की गई। विधायक विकास उपाध्याय आज सुबह ही माधवराव सप्रे वार्ड क्र.69 के रायपुरा में यादव पारा स्थित बघवा तालाब के सौन्दर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन करने पहुँचे जहाँ अपने जनप्रतिनिधि के आगमन पूर्व ही काफी संख्या में आमजन वहाँ उपस्थित हो चुके थे। विकास उपाध्याय ने ग्रीष्म ऋतु के शुरूआत से ही जल आपूर्ति की समस्याओं को दृष्टिगत् रखते हुए आमजनों के हित में तालाब सौन्दर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन कर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा लोगों की समस्या मेरी समस्या है, जिसका निराकरण करने हमेशा मैं तैयार हूँ, मुझसे जो बन सकेगा वह मैं करूंगा।

इस दौरान विधायक विकास उपाध्याय के साथ पार्षद बीरेन्द्र देवांगन, एल्डरमेन डेमेन्द्र यदु, भक्कू विनोद कश्यप, रितेश साहू, अजय निषाद, एस.पी. उपाध्याय, हेमन्त कामड़े, प्रेमलाल बंसोड़, कुमारी बाई टण्डन, शिव साहू, लोकेश्वरी साहू, संतराम सारंग, नन्द बंजारे, विनोद रात्रे, देवानन्द धृतलहरे, रोशन बंसरे, ईश्वर बंसरे, उपेन्द्र गेन्ड्रे, घुरऊ राम यदु, जगेश धृतलहरे, सुरेश चंद्रवंशी, रवि यादव, भूषण चक्रधारी, मिथलेश यादव, राहुल ठाकुर, भूषण गेन्ड्रे, विजय यादव, मिथिलेश डहरिया, मनसुख धृतलहरे, जितेन्द्र यादव, परमानंद रात्रे, वी.के. चौधरी, रामसेवक वर्मा, तनु सोनी, कपिल गुप्ता, जे.पी. अग्रवाल, शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, सुनील जैन, अशोक शर्मा, रूपेश मिश्रा, रूद्र पाण्डेय, डॉ. ठाकुर, डॉ. अभिषेक पाण्डेय, विनोद पटवा, लता शर्मा, मधु कुमार, हेमलाल धीवर, लता पटेल, रीमा धीवर, संतोषी धीवर, भोला रात्रे, प्रदीप धृतलहरे, देव रात्रे, मेहतरू धृतलहरे, श्यामलाल बंजारे, आकाश शुक्ला, शेषनारायण साहू सहित काफी संख्या में आमजन सम्मिलित हुए।

Related Post