रायपुर (संचार टुडे)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि स्कूली बच्चों के अभिभावकों द्वारा छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्रारंभ होने के बाद से ही अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना व अत्यंत हर्षोल्लास की भावना व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत देश में पहली बार हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना के माध्यम से बच्चों को अंग्रेजी में उत्कृष्ट करने एक अनूठा प्रयास किया गया है निश्चित ही यह योजना भविष्य में पूरे देश में लागू करने सभी की मंशा पर खड़ी उतरेगी। इसी संबंध में विधायक विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री को एक पत्र के माध्यम से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में सीटों की संख्या में वृद्धि करने हेतु अनुरोध किया है।
विधायक विकास उपाध्याय ने लिखा कि स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करते हुए छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का संचालन पूरे प्रदेश में हो रहा है, जिसमें अनेक छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं। वर्तमान में विगत् वर्ष से संचालित विद्यालय में प्रारंभिक पहली के अतिरिक्त दूसरी से बारहवीं कक्षाओं में रिक्त सीट नहीं है, उक्त सभी स्कूलों में प्रवेश सीट सीमिति होने के कारण अनेक प्रतिभावान छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित हो रहे हैं। वर्तमान में कोरोना काल के कारण अनेक परिवारों का रोजगार से वंचित होने एवं कई परिवार के पालक का कोरोना के कारण आकस्मिक निधन होने के कारण उनके पारिवारिक आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं। विधायक विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री जी से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के समस्त कक्षाओं में प्रवेश हेतु सीटों की संख्या में वृद्धि करने हेतु अनुरोध किया है।