MODI 3.0 में किसे मिलेगी जगह, शाह-नड्डा और राजनाथ कर रहे मंथन

MODI 3.0

MODI 3.0 : भारत में लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम के बाद अब नई सरकार के गठन पर चर्चा चल रही है। भाजपा के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है तो वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन ने विपक्ष में रहने का फैसला किया है। एनडीए के सहयोगी दलों ने पीएम मोदी को एक बार फिर से देश की कमान संभालने के लिए चुना है। अब चर्चा इस बात पर हो रही है कि पीएम मोदी की नई सरकार या MODI 3.0 में किन-किन नेताओं को जिम्मेदारी मिलेगी।

जेपी नड्डा के आवास पर चर्चा
MODI 3.0 :
मोदी कैबिनेट की योजना बनाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर गुरुवार की सुबह से ही बैठक हो रही है। इस बड़ी बैठक में जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के संगठन महामंत्री BL संतोष भी मौजूद हैं।

इसे भी पढ़ें-  गुलाब जामुन के लिए 2 दोस्तों में खुनी जंग, जानिए क्या है पूरा मामला

शुक्रवार को एनडीए सांसदों की बैठक संभव
MODI 3.0 :
केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने गुरुवार को जे पी नड्डा के आवास पर बैठक में आगे की रणनीति को लेकर विचार-विमर्श भी किया। पार्टी नेताओं के मुताबिक, बैठक में भावी मंत्रिपरिषद के गठन समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होनी है। एनडीए के सांसदों की शुक्रवार को एक बैठक हो सकती है नरेंद्र मोदी को औपचारिक रूप से नेता चुना जाएगा।

इसे भी पढ़ें-  बरसेगी राहत की फुहारें, मौसम होगा कूल, जानें छत्तीसगढ़ में कब आएगा मानसून

एनडीए के अहम दल कौन से?
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को अकेले 240 सीटें मिली हैं। एनडीए गठबंधन की बात करें तो नीतीश के जदयू को के पास 12, चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के पास 16, शिवसेना के पास 7 और चिराग की लोजपा (रामविलास) के पास 5 सांसद हैं। इसके अलावा, पवन कल्याण की जनसेना के पास 2, जयंत चौधरी की RLD के पास 2, अपना दल के पास एक और एनसीपी के पास भी एक सांसद हैं। इन सभी के अलावा भी कई दल एनडीए को अपना समर्थन दे रहे हैं।

Related Post