एक दर्जन से अधिक नक्सलियों ने त्यागा लाल आतंक की गलियां
बीजापुर(संचार टुडे)। जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने लाल आतंक की गलियों को त्यागकर मुख्य धारा को चुना है। इसमें इनामी नक्सली समेत महिला और ज्यादातर पुरुष नक्सली शामिल है।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आत्मसमर्पित नक्सलियों में PLGA बटालियन नंबर 1 सदस्य, LOS कमांडर, KAMS अध्यक्ष, LGS सदस्य मिलिशिया डिप्टी कमांडर सहित 16 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आज आत्मसमर्पण किया है। इसमें PLGA बटालियन नंबर 01 सदस्य अरुण कड़ती पर आठ लाख रुपए का इनाम था। इसी तरह इन सभी नक्सलियों पर कुल 16 लाख का इनाम था। आत्मसमर्पित नक्सलियों को नए जीवन की शुरुआत करने पर प्रोत्साहन की राशि स्वरुप 25000-25000 रुपए प्रदान किया गया। माटवाड़ा एलओएस कमांडर एसीएम रमेश पर 5 लाख इनाम था, साथ ही माओवादी पर 42 वारंट लंबित थे। यह जानकारी नक्सल ऑपरेशन की कमान संभाल रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने दी है।