Crime News: महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म: पति के दोस्तों ने ही लूटी इज्जत

Gang Rape Case in Bilaspur
Gang Rape Case in Bilaspur

Morena Crime News: मध्य प्रदेश के मुरैना से बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां घर में घुसकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि पति के दोस्तों ने ही अंजाम दिया। पीड़िता के परिजन शादी समारोह में गए थे। तीन आरोपी घर की दीवार कूदकर अंदर घुसे और गैंगरेप किया। वहीं परिजनों को देख आरोपी भाग निकले, लेकिन तब तक महिला की आबरू लुट चुकी थी।

Read Also-  Jindal Steel Plant में बड़ा हादसा, एक श्रमिक की मौत, दो घायल 

Morena Crime News:  यह पूरा मामला पोरसा थाना क्षेत्र का है। घटना 27 नवंबर की रात की बताई जा रही है। पीड़ित के परिजन पोरसा शहर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे। महिला घर में अपनी बच्ची के साथ सो रही थी। इस दौरान महिला के पति के तीन दोस्त घर की दीवार कूदकर अंदर घुसे और मुंह दबाकर बारी बारी से इज्जत लूट ली। घटना के दौरान ही परिजन शादी समारोह से लौट आए, जिसे देख आरोपी वहां से भाग निकले।

Read Also-  केंद्रीय मंत्री सिंधिया के कार्यक्रम में मधुमक्खियों का हमला: पत्रकार, पुलिस और सुरक्षाकर्मी घायल 

Morena Crime News:  महिला व घरवालों ने अन्य परिजनों को सूचना दी। अगले दिन महिला अपने परिजनों के साथ पोरसा पुलिस थाने पहुंची। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर तीनों दरिंदों को दबोच लिया। तीनों ही आरोपी पोरसा थाना क्षेत्र के खेरिया व बुधारा गांव के निवासी हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *