बालोद (संचार टुडे)। ब्लॉक में चल रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत ग्राम ठेम्हाबुजुर्ग में मंगलवार को जोन स्तरीय खेलों के समापन कार्यक्रम को देख कर अपनी बहन के घर जाते समय डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम उकारी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने की वजह से एक मोटरसाइकल सवार की मृत्यु हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ। मिली जानकारी अनुसार ग्राम शिकारीटोला निवासी 19 वर्षीय देवानंद पिता कृष्णा कोरेटी मोटरसाइकल से ग्राम ठेम्हाबुजुर्ग में चल रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को देखने आया था, जिसके समापन कार्यक्रम को देख अपनी बहन के घर ग्राम अकोला जा रहा था कि ग्राम उकारी और बंधियापारा के बीच किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों ने आनन फानन में घायल युवक को डौंडी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों में उसे मृत घोषित कर दिया। डौंडी पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुटी हुई है उक्त घटना रात लगभग 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है। गौरतलब है कि घटना स्थल पर दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकल के पास सड़क पर गिट्टी आदि पड़ी होने के कारण किसी गिट्टी परिवहन करने वाली बड़ी गाड़ी से हादसा होने का अनुमान ग्रामीणों के द्वारा लगाया जा रहा है।

Related Post