मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामला: SIT ने कोर्ट में पेश की 1200 से अधिक पन्नों की चार्जशीट

Mukesh Chandrakar Murder Case
Mukesh Chandrakar Murder Case

Mukesh Chandrakar Murder Case: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में विशेष जांच दल (SIT) ने 75 दिनों की जांच के बाद लगभग 1200 से अधिक पन्नों की चार्जशीट बीजापुर व्यवहार न्यायालय में पेश की है। चार्जशीट में 762 पन्नों का चालान और 479 पन्नों की कैश डायरी शामिल है। मामले में SIT ने साक्ष्यों और गवाहों के बयान के आधार पर आरोपित सुरेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके के खिलाफ यह विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार की है।

Read Also-  राजधानी में मोबाइल लूटेरे की चाकू मारकर हत्या, दोस्तों के साथ लूट के दौरान युवकों ने किया था पलटवार

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड
Mukesh Chandrakar Murder Case:  गौरतलब है कि 1 जनवरी 2025 की रात ठेकेदार सुरेश चंद्राकर समेत चार आरोपियों ने मिलकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया था। जब अगले दिन तक मुकेश का कोई पता नहीं चला, तो बीजापुर के पत्रकारों ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और 2 जनवरी की शाम आरोपी ठेकेदार के घर के सेप्टिक टैंक से मुकेश का शव बरामद किया। महज 24 घंटे के भीतर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया था।

Read Also-  झाड़-फूंक के नाम पर युवती से गैंगरेप, ऐसे खुला राज, दो आरोपी गिरफ्तार… 

Mukesh Chandrakar Murder Case:  मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय 11 सदस्यीय SIT गठित की गई, जिसने घटना के हर पहलू की गहन जांच की। पुलिस ने पहले ही प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *