रायपुर(संचार टुडे) | नगर निगम के अध्यक्ष एवं पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर निगम मुख्यालय के अलावा हर की पौड़ी बूढ़ा तालाब, कटोरा तालाब व्यापारी संघ के द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कारगिल चौक सुंदर नगर बाजार चौक संतोषी नगर कुलीसंघ बस स्टैंड ,फुटकर व्यापारी संघ बस स्टैंड महादेव घाट रोड व्यापारी संघ द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए। स्वतंत्रता दिवस की 77 वी वर्षगांठ पर सभी को बधाई देते हुए प्रमोद दुबे ने कहा कि देशभक्ति का आशय केवल सीमा पर जाकर लड़ना ना होकर एक पेड़ लगाना या अपने आसपास के उद्यान को संवारना या फिर अपने शहर को स्वच्छता की दिशा में अग्रसर करना भी देशभक्ति के दायरे में आता है ।आज के दिन हमें जरूर संकल्प लेना चाहिए कि अपने शहर के लिए अपनी ओर से पर्यावरण को बचाने हेतु कुछ ना कुछ दायित्वों का निर्वहन करें ।इस तर्ज पर बस स्टैंड के कुलियों ने शपथ लिया कि वे माह में एक बार समय निकालकर संपूर्ण बस स्टैंड में स्वच्छता कार्यक्रम चलाएंगे ।इसी प्रकार बुढ़ापारा विकास समिति के सदस्यों नवरत्न महेश्वरी दीपक शर्मा सहित सभी सदस्यों ने बुढ़ाउद्यान को स्वच्छ एवं हरा भरा रखने का संकल्प लिया। ब्राह्मण पारा में ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष विनय तिवारी अशोक शर्मा बिहारी लाल शर्मा आदित्य दुबे राजेश दुबे आदि ने संकल्प लिया कि कंकाली तालाब के आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए यथा योग्य कर्तव्यों का पालन करेंगे। अश्विनी नगर में महादेव घाट व्यापारी संघ के विमल जैन धीरज ताम्रकार मुकेश शर्मा सहित सभी लोगों ने डिवाइडर में पेड़ लगाकर उसकी रक्षा करने का संकल्प लिया इसी प्रकार कटोरा तालाब व्यापारी संघ के अध्यक्ष तेज कुमार बजाज गोलू सहगल जगदीश कलश बाकर अब्बास आदि ने कटोरा तालाब क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं रखने हेतु माह में एक दिन स्वच्छता अभियान चलाने का संकल्प लिया ।