नाबालिग की हत्या: धारदार हथियार से सीने में वार कर उतारा मौत के घाट

Minor Murdered in Durg
Minor Murdered in Durg

Minor Murder in Durg: दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र के पंहदा गांव में 16 वर्षीय उमेश यादव की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने किशोर के सीने में खंजर घोंप दिया। जिससे उसकी मौत हुई। उसके बाद उसकी लाश को जंगल की तरफ जाने वाले रास्ते के किनारे फेंक दिया। दुर्ग पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पाटन एसडीओपी हरीश पाटिल ने बताया कि, उमेश यादव पहंदा गांव का रहने वाला था। वो मंगलवार को मड़ई मेला देखने पहुंचा था। बताया जा रहा है कि, उसी दौरान वहां उसकी कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था। उमेश घर से मेला देखने तो निकला था, लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा।

Read Also-  अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के कुल उत्सव में कांग्रेस विधायकों को नजरअंदाज करने पर NSUI कार्यकर्ताओं का विरोध, राज्यपाल को काला झंडा दिखाने से पहले गिरफ्तार

Minor Murder in Durg:  सुबह कुछ लोगों ने पहंदा से जंगल की ओर जाने वाले नाका के पास सड़क किनारे एक शव पड़ा देखा। लोगों ने पहले तो सोचा रोड एक्सीडेंट का मामला है, लेकिन जब नजदीक पहुंचे दो देखा कि उसके सीने में खंजर से मारा गया है और जगह पर काफी खून पड़ा है। इसके बाद लोगों ने अमलेश्वर थाने में फोन कर सूचना दी। मामले की सूचना मिलते ही वहां अमलेश्वर पुलिस के साथ ही एसडीओपी पाटन हरीश पाटिल और एडिशनल एसपी ग्रामीण वेदवृत सिरमौर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फोरेंसिंक की टीम को भी बुलाया और मौके से साक्ष्य लिए गए।

7 संदेहियों से कर रही पूछताछ
Minor Murder in Durg:  इस मामले में पुलिस ने 7 संदेहियों से थाने में पूछताछ कर रही है। सभी लोग मृतक से घटने के पहले किसी ना किसी कारण से मिले थे। पुलिस का कहना है संदेहियों से पूछताछ में कुछ ना कुछ ठोस सबूत या जानकारी जरूर मिलेगी। फिलहाल खबर लिखे जाने तक आरोपी का पता नहीं चल पाया है।

Read Also-  CG NEWS: भाजपा विधायक पर जानलेवा हमला, पेट्रोल से भरी बोतल फेंकी, एक युवक घायल 


उमेश यादव पढ़ाई छोड़ चुका था। वो प्लाईवुड कंपनी में काम करता था। काम के बाद वो इसी तरह घूमता था। बताया जा रहा है कि घटना से पहले उसका किसी से झगड़ा हुआ था। इसलिए पुलिस इस एंगल से भी पूछताछ कर रही है

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *