पूर्व दिग्गज विधायक की हत्या : बदमाशों ने गाड़ी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, सुरक्षाकर्मी की भी मौत

पूर्व दिग्गज विधायक की हत्या : बदमाशों ने गाड़ी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, सुरक्षाकर्मी की भी मौत

हरियाणा. इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal) के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की गोली मार हत्या कर दी गई है. ये घटना बहादुरगढ़ जिले की है. जहां रविवार देर शाम इस वारदात को अंजाम दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में राठी के एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई है.

बताया जा रहा है कि नफे सिंह राठी गाड़ी से जा रहे थे. तभी कुछ लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जानकारी के मुताबिक राठी पर करीब 40 से 50 राउंड फायरिंग हुई. घटना के तुरंत बाद पूर्व विधायक को अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन उन्होंने पहले ही दम तोड़ दिया.

Nafe Singh Rathi
Nafe Singh Rathi

इस वारदात में कुछ अन्य लोग भी घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में सीआईए और एसटीएफ की टीमें काम कर रही हैं. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इधर INLD इस हत्या की सीबीआई जांच की मांग की है.

Related Post